खूबसूरत अदाकारा शिल्पा से मुलाकात

Webdunia
बॉलीवुड के सफर के निराशा भरे दौर से गुजरने के बाद रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' की विजेता बनकर रातों-रात इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज बनीं ‍शिल्पा शेट्‍टी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे 'बिग बॉस -2' की होस्ट बनकर चर्चा में आई हैं। पेश हैं खूबसूरत अदाकारा शिल्पा से बातचीत के कुछ अंश :-

प्रश्न : आप हमेशा‍ विवादों से जुड़ी रहती हैं, ऐसा क्यों?
उत्तर : ये तो सब आप मीडिया वालों की ही मेहरबानी है, जब कुछ न हो तब भी आप विवाद खड़ा कर देते हैं। जहाँ तक 'बिग बॉस की बात है तो रियलिटी शो होने की वजह से इसके बहुत ज्यादा चर्चे हुए हैं। कुछ चर्चे उन्होंने किए जो इसमें शामिल होना चाहते थे और माइलेज लेना चाहते थे और कुछ आप लोगों ने।

WD
प्रश्न : मोनिका बेदी और राहुल महाजन का बिग बॉस में आने का क्या कारण था?
उत्तर : मोनिका को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह था। यूँ भी मोनिका और राहुल दोनों पहले से ही चर्चा में थे। उनके लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म था, खुद को लोगों से परिचित कराने के लिए। मुझे लगता है दोनों के लिए ही यह शो बहुत फायदेमंद रहा है। यहाँ तक कि मेरे लिए भी मोनिका के विभिन्न पहलुओं से परिचित होना बहुत रोमांचक था।

प्रश्न : आप फिल्मों से दूर होती जा रही हैं, क्या कारण हैं?
उत्तर : मुझे नहीं लगता कि मैं फिल्मों से दूर हो रही हूँ। पर हाँ, 'मेट्रो' और 'अपने' के बाद में नजर नहीं आई क्योंकि मैं यूके में म्यूजिकल शो कर रही थी, जिससे एक लंबा गैप आ गया। अब आप मुझे अगले साल फरवरी में अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म में देखेंगे। उससे पहले मैं रुखसाना में अतिथि भूमिका में नजर आऊँगी। असल में मैंने आयटम सांग करना बंद कर दिया था पर फैन्स की माँग पर मैंने इसमें एक सांग किया है। इसके अलावा मैं सनी देओल के होम प्रोडक्शन की भी एक फिल्म कर रही हूँ।

प्रश्न : सुना है आपको मॉडलिंग से बहुत लगाव है?
उत्तर : नहीं ऐसा कुछ नहीं है। हाँ, मैंने कुछ दिनों के लिए मॉडलिंग क्लासेस की थीं। क्योंकि मुझे हर चीज में परफेक्शन पसंद है। इसलिए मैंने वॉयलिन भी सीखा है। हालाँकि ये सब इतना आसान नहीं है, पर कोशिश जारी है।

WD
प्रश्न : आपने योग सिखाने की सीडी भी जारी की है, क्या वजह है इसके पीछे?
उत्तर : योग की सीडी बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है। मैं चाहती थी की योग के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा हो और लोग हमारे देश की इस अनमोल विरासत की अहमियत जानें। वैसे तो हमने पहले इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी किया था पर भारत में सीडी रिलीज करने के बाद यह देखने में आया कि बहुत से युवाओं में भी योग की तरफ झुकाव बढ़ा है।

प्रश्न : योग से आपको क्या फायदे हुए?
उत्तर : इसके बहुत फायदे हैं। जब भी लोग मेरी तारीफ करते हैं तो मैं कहती हूँ की इसमें तो योग का ही बड़ा योगदान है। मैंने गर्दन में दर्द की वजह से योग शुरू किया था। फिर इसके फायदे जानने के बाद इसे थोड़ा व्यावसायिक रूप दे दिया गया।

प्रश्न : किसी भी तरह की आपदा आने पर बॉलीवुड की क्या भूमिका रहती है?
उत्तर : चाहे बाढ़ हो या बम ब्लास्ट या फिर कारगिल युद्ध, फिल्म इंडस्ट्री फंड इकट्‍ठा कर हमेशा मदद के लिए तैयार रहती है।
Show comments

ये 10 फूड्स खाकर बढ़ जाता है आपका स्ट्रेस, भूलकर भी ना करें इन्हें खाने की गलती

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

खाने में सफेद नमक की जगह डालें ये 5 चीजें, मिलेगा परफेक्ट और हेल्दी टेस्ट

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

विश्व जनसंख्या दिवस 2025: जानिए इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम

वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर पढ़ें जनसंख्या के प्रति जागरूकता के लिए 25 प्रेरक नारे, कोट्स और अनमोल वचन

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम