राजनीति में पहली बार 'आप' के टिकट पर इलाहाबाद से भाजपा के राजनाथ सिंह के साथ जावेद जाफरी का मुकाबला है। जावेद का राज्य भाव प्रबल है, दशम भाव का स्वामी सूर्य लग्न में मित्र मंगल की राशि में है।
चन्द्र मिथुन का होकर अष्टम में है वहीं चन्द्र के साथ राहु है, यह ग्रहण योग का कारण है। जमानत बच जाएगी लेकिन गढ़ जीतना मुश्किल है। ग्रहों की मानें तो जावेद जाफरी को राजनीति के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए था।