1.
करियर- सेवन ऑफ कॉइन्स :- कहते हैं ना सब्र का फल मीठा होता है। आमिर भूतकाल में किए गए प्रयास और संघर्षों का मीठा फल भोगने का समय आ गया है। अवार्ड पुरस्कार समारोह में हम एक बार फिर उन्हें किसी नए उत्पाद और अपने फैंस के लिए कुछ क्रिएटिव करता हुआ पाएंगे।
2.
पर्सनल ग्रोथ- द मैजीशियन : - यह वर्ष पूरी तरह से आपका है। करियर की ऊंची सीढ़ी तो इस वर्ष आप चढ़ेंगे ही, साथ ही व्यक्तिगत रूप से आपकी जिंदगी में कई विकास होंगे। दुश्मन दोस्त और दोस्त पक्के दोस्त में बदल जाएंगे। अतीत में किसी गलतफहमी के कारण रिश्तों में आई दरार दूर हो सकती है।
3.
प्यार/रोमांस- पेज ऑफ वैण्ड्स : - आप अपने परिवार के प्रति और भी अधिक समर्पित और प्रतिबद्ध हो जाएंगे। इसके अलावा निजी रिश्तों में अपना ज्यादा से ज्यादा समय और ध्यान भी देंगे, जिससे आपके व्यक्तिगत संबंध और भी मजबूत हो जाएंगे।
ए मैन ऑफ वर्ड्स, यानी आप अपनी रोमांटिक लाइफ को लेकर पूरी तरह सक्षम साबित होंगे ।