राहुल गाँधी : आशाजनक रहेगा वर्ष

जनमानस में बेहद लोकप्रिय

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
ND

आज के बहुचर्चित कांग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी युवावर्ग में ही नहीं आम जनमानस में भी बेहद लोकप्रिय होते जा रहे हैं। आपका जन्म 19 जून 1970 को वृश्चिक चन्द्र लग्न में हुआ। वृश्चिक राशि वाले जातक स्पष्टवक्ता, उत्तम कदकठी के होते है। इनमें साहस बल जरूरत से ज्यादा ही होता है, लेकिन इतना साहस कहीं-कहीं लाभदायक तो कहीं भारी नुकसानदायक भी हो सकता है।

आप हर बार सुरक्षा घेरा तोड़कर कहीं भी चले जाते है वो ठीक नहीं है। आपकी हिम्मत की दाद देना ही चाहिए। गाँधी परिवार में पहले शख्स है जो ऐसी हरकत करते रहते हैं। इसका एक कारण मंगल का सूर्य के साथ होकर मिथुन राशि में होना भी है।

अब यहाँ पर देख जाए तो राशि स्वामी मंगल नीचस्थ शनि के द्वारा तृतीय दृष्टि से देखा जा रहा है अतः आपको काफी सावधानी बरतना चाहिए। सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ना चाहिए। शनि-मंगल का दृष्टि संबंध ठीक नहीं रहता। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सत्ता में भागीदारी का आमंत्रण दिया था लेकिन आपने अभी संगठन पर ही ध्यान लगा रखा है।

इसका भी एक कारण है आपके जन्म के समय ग्रहों की स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है। गुरु तुला में हैं तो बुध भी शुक्र की राशि वृषभ में है। मंगल-बुध की राशि मिथुन में हैं। जबकि इन ग्रहों का स्वराशि या मित्र की राशि में या उच्च का होना ही राजनीति में सफलता का कारक होता है।

PTI
गुरु की सभी जगह उत्तम दृष्टि नहीं है जबकि गुरु ज्ञान, प्रशासनिक क्षमता, पृथक्‌करण का कारक है वहीं मंगल साहस, ऊर्जा, महत्वाकांक्षा का कारक है वो मिथुन की राशि में है जो ज्यादा उत्तम नहीं कहा जा सकता। शनि जो प्रजा, सत्ता का कारक है वो भी नीच का है। गुरु की मित्र सप्तम दृष्टि सिर्फ मंगल की मेष राशि पर पड़ रही है व मंगल की सप्तम मित्र व अष्टम उच्च दृष्टि पड़ने के कारण ही आपमें साहस, बल है।

किसी भी राजनीतिज्ञ के लिए राजयोग का होना आवश्यक है, आपकी पत्रिका में इसकी कमी है लेकिन आपने जनहित में कार्य किए तो ग्रह भी अनुकूल हो जाएँगे, क्योंकि भगवान भी उसी की मदद करता है जो अपनी प्रजा को सुखी रखें।

अभी वर्तमान में शनि का गोचरीय भ्रमण कन्या से हो रहा है जो राशि लग्न से एकादश भाव से होने के कारण यह समय लाभदायी रहेगा। उत्तरप्रदेश के चुनाव में निश्चय ही आपका फैक्टर चलेगा व कांग्रेस मिलकर सत्ता में आ सकती है। अभी गुरु का भ्रमण भी मीन से हो रहा है जो आपकी चन्द्र लग्न से पंचम विद्या भाव से हो रहा है जो अनुकूल फलदायी ही रहेगा।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

50 साल बाद सूर्य गोचर से बना शुभ चतुर्ग्रही योग, 3 राशियों के पलट जाएंगे किस्मत के सितारे

लाल किताब के अनुसार यदि घर में रख ली 10 चीजें तो जो चाहोगे वो मिलेगा

जगन्नाथ मंदिर से मिले हैं 10 ऐसे संकेत जो बता रहे हैं कि कैसा होगा भारत का भविष्य

वैशाख माह की अमावस्या को क्यों कहते हैं सतुवाई अमावस्या

अगस्त्य तारे को अर्घ्य देने का क्या है महत्व?

सभी देखें

नवीनतम

20 अप्रैल 2025 : आपका जन्मदिन

20 अप्रैल 2025, रविवार के शुभ मुहूर्त

12 साल बाद बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर, 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: दैनिक राशिफल 19 अप्रैल, आज का भाग्य आपके साथ है या नहीं? पढ़ें 12 राशियां

19 अप्रैल 2025 : आपका जन्मदिन