टैरो कार्ड रीडर मनीषा कौशिक से जानिए इमरान हाशमी के सितारे.. 1.
करियर- ऐट ऑफ स्वार्ड्सः फिल्में संगीत के सहारे बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएगी मगर अभिनय के दम पर हिट होना थोड़ा मुश्किल है। आप शायद किसी ऐसे प्रोजेक्ट में अटक गए हैं जिसमें आपको अन्य कामों के लिए समय नहीं मिल पा रहा है।
आर्थिक तंगी सफलता में रुकावट नहीं बनेगी। सितारे आर्थिक रूप से आपके लिए अच्छा प्रबंधन कर रहें हैं। कोई अमीर महिला आपके शरारती और रहस्यपूर्ण व्यक्तित्व से आकर्षित हो सकती हैं।