गजकेसरी योग से भाग्यशाली हैं सलमान

Webdunia
- पं. अशोक पंवार 'मयंक'

IFMIFM
प्रसिद्ध फिल्म 'शोले' के कथाकार सलीम-जावेद में से एक सलीम के पुत्र सलमान खान का जन्म 24 दिसंबर 1965 को मुंबई में 2.15 मिनट पर दोपहर में मेष लग्न मिथुन नवांश में हुआ। मेष लग्न साहस का प्रतीक है, इसका स्वामी मंगल उच्च का होकर दशम भाव में बैठा है, जो पंचमहापुरुष राजयोग में से एक रुचक योग बना रहा है।

रुचक योग दशम भाव में है अतः पिता का भरपूर सहयोग मिलने से सलमान फिल्मों में आए। चूँकि शुक्र कला का कारक है तथा शुक्र इनकी पत्रिका में धनेश व सप्तमेश भी है अतः कुटुम्ब बल पर आपको कला जगत में प्रवेश मिला। मंगल की स्वदृष्टि चतुर्थ लग्न में होने से आपका स्वभाव गुस्सैला होगा, आपमें साहस, बल व पराक्रम भी बढ़ा-चढ़ा होगा। आप अत्यधिक महत्वाकांक्षी भी होंगे।

राहु शुक्र की राशि पर द्वितीय भाव में है अतः राहु की नवम दृष्टि लग्नेश मंगल पर पड़ने से आप अत्यधिक शराब पीने वाले होंगे और शराब पीने की वजह से ही हमेशा किसी न किसी कारण से विवादों में घिरे रहते हैं। आप में एक अच्छे कलाकार के सभी गुण मौजूद हैं। पंचमेश सूर्य भाग्य में मित्र राशि धनु का बैठा है, वही चंद्रमा भी है।

चंद्र को गुरु की कृपा दृष्टि व सूर्य-गुरु आमने-सामने होने से आप जिसे दिल दे देंगे उसके प्रति चाहे कुछ भी हो जाए हटते नहीं। गुरु-चंद्र गजकेसरी योग भाग्य से बन रहा है, इस कारण भी आप भाग्यशाली हैं। मंगल की अष्टम दृष्टि पंचम भाव पर आपको प्रभावी बना रही है अतः आपकी अनेक फिल्में सुपरहिट हुईं।

आपकी राशि पर राहु की महादशा में शुक्र का अंतर 12 दिसंबर 2001 से 12 दिसंबर 2004 तक रहा। इस दशा में आपको कष्ट उठाना पड़े। राहु भी मलिन ग्रह है, वहीं मंगल उत्तेजना का कारक है और शुक्र स्त्री का कारक है एवं दशा-अंतरदशा भी राहु में शुक्र की रही। इस कारण आप परेशानियों में रहे और आगे भी रहेंगे।

वैसे भी गुरु स्त्री कारक है, जो लग्न में भाग्येश होकर तृतीय भाव में वक्री है। आपको पुखराज पहनना श्रेष्ठ फलदायी रहेगा। आपको अधिकांश हल्के पीले, फालसाई, सुनहरी, हल्का लाल रंग शुभ रहेगा। आपको माणिक व पुखराज साथ पहनना भी उत्तम फलदायी रहेगा।

Show comments

कहीं आप शिवलिंग की अधूरी पूजा तो नहीं कर रहे हैं?

शिवलिंग की आधी परिक्रमा करने के पीछे का रहस्य जानें

सावन मास में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, महादेव हो जाएंगे रुष्ट

नाग पंचमी का त्योहार कब रहेगा, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

गुरु की राशि में शनि की वक्री चाल, 5 राशियों का बुरा हाल, 4 को होगा लाभ, 3 का मिश्रित परिणाम

17 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन

17 जुलाई 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

18 जुलाई बुध कर्क राशि में वक्री गोचर, 4 राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगा लाभ, करें उपाय

सावन मास के सोमवार को शिवलिंग के रुद्राभिषेक से मिलते हैं ये 5 लाभ

कुंभ राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण, युद्ध का बजेगा बिगुल, समुद्र में उठेगा तूफान, धरती पर आएगा भूकंप