कुंडली में बुध की स्थिति ने पराक्रमी बनाया। गुरु शबाना की कुंडली में लग्नेश स्वामी होने से उन्हें सर्वत्र आदर और सम्मान प्राप्त हुआ एवं गुरु के प्रभाव ने फिल्म-फेयर अवार्ड प्राप्त कराया। शुक्र पिता पक्ष के सुख में कमी ला सकता है। शनि बुध की राशि पर विराजमान होने से शबाना को आर्थिक सुख देता है।
राहु एवं केतु के कारण शारीरिक कष्ट हो सकता है। विशेष कर पसली की तकलीफ हो सकती है।
शबाना का जन्म केतु की महादशा में हुआ, जिसका भोग्यकाल 1 वर्ष 12 माह 13 दिन रहा। 01.10.1996 राहु की महादशा चल रही है जो 01.10.2014 तक चलेगी।
राहु की महादशा में 13.09.2013 से मंगल की अन्तर्दशा प्रारंभ हुई है जो 1.10.2014 तक चलेगी एवं मंगल की अन्तर्दशा में मंगल की ही प्रत्यंतर-दशा 13.09.2013 से प्रारंभ हुई है, जो 5.10.2013 को समाप्त होगी।
शबाना-आजमी का अक्टूबर माह अच्छा जाएगा। नवंबर में स्वास्थ्य की तकलीफ हो सकती है। दिसंबर ठीक रहेगा। जनवरी 2014 मानसिक तनाव दे सकता है। फरवरी में कोई नया ऑफर मिलेगा। मार्च-अप्रैल जीवन के यादगार माह रहेंगे। मई-जून ठीक रहेगा। जुलाई माह दुर्घटना वाला हो सकता है अत:ध्यान दें। अगस्त-सितंबर अच्छे रहेंगे।
शबाना-आजमी को किसी भी माह की 5 तारीख को कोई नया कार्य नहीं करना चाहिए एवं पुखराज व मूंगा धारण करना चाहिए ।