भवानी आराधना से मिले वॉक शक्ति

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
ND
अ‍ाश्‍विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रारंभ होता है। इसमें लोग व्रतानुष्‍ठानादि से माँ दुर्गा भवानी को प्रसन्न कर‍ते हैं। इसकी पूजन ‍प्रक्रिया में माँ का सुंदर फोटो या पार्थिव मूर्ति स्थापित की जाती है एवं विधिवत पूजन कर निराहार या एक वक्त का भोजन व्रत रखा जाता है। नवरात्रों में प्रतिदिन एक कन्या की पूजा करें एवं उसे भोजनादि सहित दक्षिणा दें। यदि प्रतिदिन कन्या पूजन, भोजन संभव न हो तो नवमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा कर भोजनादि से संतुष्‍ट कराकर दक्षिणादि देकर पैर छूकर बिदा करें।

इन दिनों दुर्गा सप्तशती, अपराजिता, भवानी आदि का पाठ-पूजन, मंत्र जाप किया जाता है। इस नवरा‍त्रि में दैविक साधना ही सिद्ध होती है। साधक को चाहिए कि वह पूर्ण ब्रह्म चरित्र का पालन करें। संकल्पानुसार मंत्र को जपना चाहिए एवं विधिपूर्वक हवन कर कन्याभोज कराएँ।

प्रथम दिन से शुभ मुहूर्त में अपनी सामर्थ्यानुसार इनमें से कोई एक मंत्र का जाप करें। कम से कम नौ दिनों में 51 हजार जाप करने पर परमसिद्धि प्राप्त होती है। साधन को नि:संकोच भाव रखकर बगैर फल की आशा रखते हुए देवी आराधना करें। तभी जाकर देवी प्रसन्न होती हैं व अपने भक्तों का निश्चित ही कल्याण करती हैं।
  अ‍ाश्‍विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रारंभ होता है। इसमें लोग व्रतानुष्‍ठानादि से माँ दुर्गा भवानी को प्रसन्न कर‍ते हैं। इसकी पूजन ‍प्रक्रिया में माँ का सुंदर फोटो या पार्थिव मूर्ति स्थापित की जाती है।      


दुर्गाजी का मंत्र इस प्रकार है- ऊँ ह्रीं दुं दुर्गाय नम:' इस मंत्र का जाप करने वाला वॉक शक्ति या वाणी सिद्ध पाता है, जिससे उसका कहा स‍ही होता है।

एक और नवार्ण मंत्रों में से महामंत्र है। इसके जपने से शत्रु नष्‍ट होते हैं व वशीकरण, वाणी सिद्धि, धन-धान्य, सुख की प्राप्ति होती है। मंत्र इस प्रकार है- ' ऊँ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।'

जिन्हें अपने शत्रुओं से भय हो या कोई अधिक परेशान करता हो वह माँ बगुलामुखी मंत्र का जाप कर सकता है। इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि पीले वस्त्र पहनें, पीले पुष्प, पीला आसन, हल्दी की माला व सोने के लिए पीले बिस्तर व खाने में भी पीला होना चाहिए। हवन के लिए नीम की लकड़ी, पीली सरसों व सरसों का तेल ही लें। कम से कम नित्य 108 बार आहुति दें।

' ऊँ ह्रीं बगलामुखी (नाम--------) जिसका भी बोलना हो दुष्टानाम वाचं मुखम् पद्मस्तभम जिव्हाय किलय किलय ह्रीं ॐ फट्‍।'

इस प्रकार मंत्रोच्चार द्वारा हवन करने से शत्रु नाश होता है। शत्रु सद्‍व्यवहार करने लगा है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

इस करवा चौथ पार्टनर के साथ प्लान करें एक रोमांटिक टूर पैकेज, साथ बिताइए रोमांटिक समय

दिवाली के पहले 2 शुभ योगों से युक्त गुरु पुष्य नक्षत्र का योग, जानिए क्या रहेगा खरीदारी का शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि में बुरी नजर से बचाएंगे लौंग के ये चमत्कारी उपाय

शारदीय नवरात्रि में कपूर के चमत्कारी उपाय

करवा चौथ पर इन चीज़ों की खरीद मानी जाती है शुभ

सभी देखें

धर्म संसार

Aaj Ka Rashifal: आज इन 4 राशियों को मिलेगी कारोबार में सफलता, पढ़ें 11 अक्टूबर का राशिफल

11 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि की नवमी की देवी सिद्धिदात्री की पूजा और कथा

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी की देवी महागौरी की पूजा और कथा