प्रियंका ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- हवाई जहाज और नए संसद भवन के लिए पैसा है लेकिन किसानों के लिए नहीं

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (17:37 IST)
Priyanka Gandhi Vadra targeted the Center:  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसके पास प्रधानमंत्री के लिए हवाई जहाज लेने और संसद भवन बनाने के लिए पैसा है लेकिन किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है।
 
गांधी ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक चुनावी सभा में भाजपा पर आरोप लगाया कि देश की जनता ने जो कुछ अच्छा बनाया था, उसे उसने बिगाड़ दिया या अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिया।
 
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का जो पैसा होता है, वह सरकार का नहीं, बल्कि जनता का पैसा होता है। इसका अहसास आपको होना चाहिए। जब सरकार इसे खर्च करती है, तब पूछा जाना चाहिए कि किस काम के लिए खर्च किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्ष में जनता के हित के लिए काम किया, लेकिन केंद्र सरकार ने क्या किया?
 
गांधी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार में मोदीजी के लिए 8 हजार करोड़ रुपए मूल्य के 2 जहाज खरीदे गए जिसमें वे घूम सकें। 20 हजार करोड़ रुपए खर्च कर नया संसद भवन बनाया गया। जब इसकी घोषणा हुई तब मैं उत्तरप्रदेश में थी और वहां के गन्ना किसान अपना बकाया पैसा मांगने के लिए सड़क पर थे। मोदी सरकार सौंदर्यीकरण के लिए 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी लेकिन किसानों को देने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं।
 
उन्होंने जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा कि इससे यह पता लग सकेगा कि ओबीसी कितने हैं, दलित कितने हैं, आदिवासी भाई-बहन कितने हैं, गरीब भाई-बहन कितने हैं, क्योंकि जब गिनती नहीं होगी तब सही तरीके से न प्रतिनिधित्व होगा, न नीतियां बन पाएंगी।
 
गांधी ने कहा कि मोदीजी को आपने देखा होगा कि वे खुद को ओबीसी कहते हैं लेकिन जब जातिगत जनगणना की बात हो रही है तब वे कह रहे हैं कि नहीं होगी। भाजपा के नेता बौखला गए हैं और कहने लगे हैं कि कुछ भी हो जाए यह नहीं करना है, क्योंकि वह (भाजपा) जो घोषणाएं करती है, बातें करती हैं, वे खोखली होती हैं। वह आपके लिए काम नहीं करना चाहती है।
 
उन्होंने कहा कि इन्होंने जो कहा था, वह कभी किया नहीं। न ही रोजगार दिलाया और न ही किसानों की आय दोगुनी हुई। किसान आज रो रहा है। जहां से रोजगार मिलता था, उसे खत्म कर दिया। छोटे काम-धंधे, छोटे उद्योग, उद्योगपति जो देश के इंजन थे जिससे रोजगार मिलता था, उन्हें नोटबंदी और जीएसटी लागू करके समाप्त कर दिया। गांधी ने कहा कि भाजपा ने यह कहकर उसे भी बिगाड़ दिया कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जिसे जनता ने बनाया था, उसने उसे बिगाड़ दिया या तो अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिया।
 
कांग्रेस नेता ने राज्य में रमन सिंह के नेतृत्व में रही भाजपा सरकार (2003-2008) की आलोचना की और कहा कि राज्य की भाजपा सरकार को हिंसा, कुशासन और गरीबी के लिए जाना जाता था। छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में मतदान होना है। आज 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है। अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More