Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिशन 65+ के लिए कई विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में भाजपा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिशन 65+ के लिए कई विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में भाजपा

विशेष प्रतिनिधि

, शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (11:35 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा इस बार मिशन 65 प्लस को पूरा करने को लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। राज्य में चौथी बार भाजपा सरकार बनाने को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार प्रदेश को दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मिशन 65 प्लस को पूरा करने लिए शुक्रवार को  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर के दौरे पर है।
 
अमित शाह यहां चुनाव तैयारियों को लेकर कई बैठकें ले रहे हैं। शाह अलग-अलग बैठकों में पार्टी को नेताओं से चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे।
 
शाह करेंगे टिकट फाइनल : अमित शाह अपने दौरे के दौरान टिकट को लेकर भी पार्टी के नेताओं से फीडबैक लेंगे। खबर है कि पार्टी ने चुनाव को लेकर जो सर्वे कराए हैं, उसमें कई विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट सहीं नहीं है। सर्वे में कई मंत्रियों की स्थिति भी सहीं नहीं बताई गई है। ऐसे में शाह के दौरे के चलते कई विधायक और मंत्री टेंशन में हैं।
 
वहीं सूत्र बताते हैं कि टिकट को लेकर संघ ने जो सर्वे कराया है उसमें भी करीब 25 विधायकों की रिपोर्ट ठीक नहीं मिली है। सर्वे रिपोर्ट में कई सीटों पर चेहरे बदलने को भी कहा गया है।
 
शाह अपने दौरे के दौरान चुनाव से ठीक पहले विधायकों के कामकाज को लेकर कराई गई अब तक की सभी सर्वे रिपोर्ट को देखेंगे। ‍इसके बाद ही टिकट को लेकर कोई आखिरी फैसला होगा।
 
अमित शाह पार्टी के बड़े नेताओं और कोर ग्रुप के साथ बैठक करके मिशन 65 प्लस को लेकर रणनीति को फाइनल रूप देंगे। अमित शाह अपने दौरे के दौरान राज्य में बसपा और जोगी कांग्रेस के गठबंधन के बाद नए बने सियासी समीकरण पर भी फीडबैक लेंगे।
 
वहीं 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर चापा में विकास यात्रा में शामिल होकर पार्टी के चुनावी अभियान को और धार देंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलआईसी ने जारी की एडवाइजरी, इन सात बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार