छत्तीसगढ़ में अब तक छ: करोड़ रुपए की नकदी जब्त

Webdunia
मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (14:18 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दौरान पुलिस एवं निर्वाचन टीमों ने अब तक लगभग छह करोड रूपए की नगदी बरामद की है।
 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस एवं निर्वाचन टीमों ने सोमवार शाम तक राज्य में पांच करोड़ 98 लाख 86 हजार रुपए से अधिक की नकदी पकड़ी है। नकदी को ले जाने वाले वाहनों को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कल सबसे बड़ी दो करोड़ 66 लाख रुपए की बरामदगी कबीरधाम जिले में दो वाहनों से की गई।
 
उन्होंने बताया कि सचल दलों, पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीमों ने 80 लाख 22 हजार रुपए मूल्य की 51 हजार 472 लीटर शराब, एक करोड़ 76 लाख रुपए कीमत का 22.16 किलोग्राम ड्रग एवं नशीली वस्तुओं तथा तीन करोड़ 86 लाख 70 हजार रुपए मूल्य के लैपटॉप, वाहन, कुकर, साड़ी, टिफिन बॉक्स आदि बरामद किए गए हैं।
 
साहू ने बताया कि नकदी समेत अभी तक कुल 10 करोड़ 83 लाख 53 हजार रूपए की सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं निर्वाचन टीमों का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया चुनाव आयोग के सी विजिल एप पर भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस एप पर कल तक 682 शिकायतें पंजीकृत हुई थीं, जिसमें 661 का निराकरण कर दिया गया है।

कोयले के ट्रक में 10 लाख मिले : जशपुर जिले में पत्थलगांव पुलिस ने कोयले से भरे एक ट्रक से 10 लाख रुपए बरामद किए हैं।  सोमवार रात पकड़ा गया यह ट्रक अंबिकापुर से कोयला भरकर तमनार की ओर जा रहा था। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक झा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात स्थानीय बीटीआई चौक पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने कोयले से लदे ट्रक को रोककर इसकी जांच की। ट्रक चालक फिरोज खान (23) के पास रखे एक डब्बे में दस लाख रुपए नकद मिलने पर पुलिस ने रकम जब्त कर ली। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फाइटर जेट्स की डिलीवरी में देरी पर एयरचीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह क्यों हुए चिंतित, किस बात को लेकर जताई निराशा

LLB की पढ़ाई करना चाहती है कातिल मुस्कान, वकील बनकर लड़ेगी खुद का मुकदमा, जेल प्रशासन को लिखा पत्र

POK कब बनेगा भारत का हिस्सा, जानिए सटीक भविष्यवाणी

ड्रोन, स्‍नीफर डॉग फिर भी नहीं ढूंढ पा रही मेघालय पुलिस, रहस्‍यमयी तरीके से कहां गायब हुआ इंदौरी कपल?

किसने डिजाइन किया है 'ऑपरेशन सिंदूर' का logo? सेना ने बताए किसके नाम और क्या है लोगो का संदेश

सभी देखें

नवीनतम

सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा

आतंकी हाफिज सईद के संगठन PMML ने पाकिस्तान में की कई रैलियां

भारत में भीषण गर्मी को लेकर वैज्ञानिकों ने दी यह चेतावनी

राहुल गांधी ने लिखा PM मोदी को पत्र, PAK की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य इलाकों के लिए राहत पैकेज

गौरव गोगोई के ‘पाकिस्तान से संबंध’ मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता रिपुन बोरा से 6 घंटे तक पूछताछ

अगला लेख