छत्तीसगढ़ में अब तक छ: करोड़ रुपए की नकदी जब्त

Webdunia
मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (14:18 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दौरान पुलिस एवं निर्वाचन टीमों ने अब तक लगभग छह करोड रूपए की नगदी बरामद की है।
 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस एवं निर्वाचन टीमों ने सोमवार शाम तक राज्य में पांच करोड़ 98 लाख 86 हजार रुपए से अधिक की नकदी पकड़ी है। नकदी को ले जाने वाले वाहनों को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कल सबसे बड़ी दो करोड़ 66 लाख रुपए की बरामदगी कबीरधाम जिले में दो वाहनों से की गई।
 
उन्होंने बताया कि सचल दलों, पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीमों ने 80 लाख 22 हजार रुपए मूल्य की 51 हजार 472 लीटर शराब, एक करोड़ 76 लाख रुपए कीमत का 22.16 किलोग्राम ड्रग एवं नशीली वस्तुओं तथा तीन करोड़ 86 लाख 70 हजार रुपए मूल्य के लैपटॉप, वाहन, कुकर, साड़ी, टिफिन बॉक्स आदि बरामद किए गए हैं।
 
साहू ने बताया कि नकदी समेत अभी तक कुल 10 करोड़ 83 लाख 53 हजार रूपए की सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं निर्वाचन टीमों का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया चुनाव आयोग के सी विजिल एप पर भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस एप पर कल तक 682 शिकायतें पंजीकृत हुई थीं, जिसमें 661 का निराकरण कर दिया गया है।

कोयले के ट्रक में 10 लाख मिले : जशपुर जिले में पत्थलगांव पुलिस ने कोयले से भरे एक ट्रक से 10 लाख रुपए बरामद किए हैं।  सोमवार रात पकड़ा गया यह ट्रक अंबिकापुर से कोयला भरकर तमनार की ओर जा रहा था। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक झा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात स्थानीय बीटीआई चौक पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने कोयले से लदे ट्रक को रोककर इसकी जांच की। ट्रक चालक फिरोज खान (23) के पास रखे एक डब्बे में दस लाख रुपए नकद मिलने पर पुलिस ने रकम जब्त कर ली। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया रूस, सुनामी की चेतावनी

LIVE: सीएम योगी ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा की, कावड़ियों पर बरसाए फूल

अगला लेख