EVM स्ट्रांग रूम में लैपटॉप के साथ पकड़ाए तीन युवक

Webdunia
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (12:37 IST)
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित पॉलीटेक्निक कालेज के ईवीएम स्ट्रांग रूम में तीन युवकों के लैपटॉप के साथ पकड़े जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
 
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बारे में जानकारी होने पर युवकों को पकड़ा। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूरज मंडावी, उमापति तिवारी और विजय नाम के ये युवक स्ट्रांग रूम में बैग और लैपटॉप लेकर अंदर गए थे। तीनों युवकों ने खुद को भोपाल निवासी और जियो टॉवर में काम करने वाला बताया। तीनों का दावा है कि वे इंजीनियर के कहने पर अंदर घुसे थे।
 
वहीं जगदलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी रेखचंद जैन और राजीव शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उनका आरोप है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में चार पांच लोग मौजूद थे। बिना आइडेंटी के अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा सकता।
 
सीएसपी हिमशिखर सिडार ने कहा कि इस मामले पर अभी स्पष्ट कुछ नहीं जा सकता। जांच के बाद मामले का खुलासा होगा। इस स्ट्रांग रूम में बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा की ईवीएम रखी हुई हैं।
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तंबोली ने इस बीच प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के तीन लेयर हैं। परिसर के मैदान में कुछ दूरी पर स्थित रिलायंस टॉवर के मेंटेनेंस हेतु रिलायंस के दो कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य कर रहे थे। मैदान में कर्मचारियों की मौजूदगी के संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
दोनों व्यक्ति निजी कंपनी मे कार्यरत हैं, जिन्हें परिसर में प्रवेश हेतु अधिकृत नहीं किया गया है। लापरवाही बरतने के कारण प्रथम लेयर पर सुरक्षा का कार्य कर रहे दो सुरक्षा कर्मियों आरक्षक इंद्रकुमार पैंकरा और प्रधानारक्षक केशव साहू को निलंबित किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख