छत्तीसगढ़ में कमल की छटा कायम

Webdunia
मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (00:19 IST)
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में तमाम अटकलों को खारिज करते हुए एक बार फिर अपेक्षित बहुमत हासिल कर लिया और उसे राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 50 पर कामयाबी मिली।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और भाजपा को जहाँ 50 सीटें, मिलीं वहीं भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रयासरत कांग्रेस को 38 सीटें मिलीं। दो सीटें बसपा को मिली हैं।

कांग्रेस नेता अजीत जोगी ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा हम जनादेश स्वीकार करते हैं और हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएँगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष घनेंद्र साहू ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया को अपना इस्तीफा भेज दिया है, वहीं भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की मंगलवार को बैठक हो रही है। इसमें रमनसिंह को विधायक दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी किए जाने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार सिंह 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री रमनसिंह ने पार्टी की जीत के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया और लगातार दूसरी बार जनादेश मिलने को सरकार की नीतियों की विजय बताया।

सिंह ने कहा यह गाँव के गरीब किसानों की विजय है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा को जो बढ़त मिली है, वह सरकार के विकास कार्यों के कारण है।

सरकार के कई मंत्री और बड़े नेताओं के चुनाव में पराजित होने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गति को और तेज करना है तथा सरकार का जोर रहेगा कि प्रदेश को देश के सबसे विकसित राज्यों में शुमार किया जाए।

इस बार भी छत्तीसगढ़ में कमोबेश पुरानी स्थिति ही रही। पाँच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीटें ही मिली थी, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली थी। पिछली बार भी बसपा को दो सीटें मिली थीं। उस बार एक सीट राकांपा को भी मिली थी, लेकिन इस बार उसका खाता नहीं खुल सका। हालाँकि शुरुआती रुझानों में लग रहा था कि उसका खाता खुलेगा।

मतगणना के शुरुआती रुझानों में ऐसा लग रहा था कि दोनों प्रमुख दलों के बीच काँटे की टक्कर है और सदन त्रिशंकु की स्थिति की ओर बढ़ रहा है, लेकिन बाद में भाजपा के लिहाज से स्थिति अनुकूल होती गई और कांग्रेस पिछड़ गई।

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

Share Market : भारी बिकवाली से Sensex 423 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा, अडाणी के शेयरों में हाहाकार

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली