रमन दूसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री बने

Webdunia
छत्तीसगढ़ में रमनसिंह ने शुक्रवार को यहाँ राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सिंह लगातार दूसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए हैं।

राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में एक भव्य सामारोह में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने सिंह को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। सिंह ने ईश्वर के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। रमनसिंह ने अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तथा उनके मंत्रिमंडल का बाद में विस्तार किया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सपरिवार, वरिष्ठ नेता वैंकया नायडू, अनंत कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी, मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता शिवराजसिंह चौहान, सांसद नवजोतसिंह सिद्धू, हेमामालिनी, रमेश बैस, स्मृति ईरानी तथा अन्य नेता मौजूद थे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे तथा समारोह स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था। लोगों के उत्साह के कारण पुलिस को यहाँ व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ा।

छत्तीसगढ़ में यह दूसरा मौका है कि भाजपा ने रमनसिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई है। पाँच साल पहले इसी पुलिस परेड मैदान में सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राज्य में भाजपा ने इस बार रमन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा और पूर्ण बहुमत प्राप्त कर 50 सीटों पर विजय हासिल की।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद राज्य में अजीत जोगी के नेतृत्व में कांग्रेस ने तीन साल तक राज किया तथा वर्ष 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांगेस को मात देते हुए 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 50 सीटों पर विजय प्राप्त कर सरकार बनाई। तब भाजपा ने तात्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रमनसिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था।

भाजपा ने इस बार राजनीतिक पंडितों के सारे पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ते हुए चुनाव में न केवल अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि 50 सीटों पर कब्जा करते हुए सरकार भी बनाई।

रमन ने चुनाव में विजय हासिल करने के बाद कहा था कि पार्टी राज्य की जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोडे़गी।

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है अनुच्‍छेद 142, जिसे लेकर उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने उठाए सवाल

14 आतंकी वारदातों का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ाया, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

National Herald case : गांधी परिवार की बढ़ेगी टेंशन, क्‍या 661 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ईडी ने मांगी अनुमति

सेना प्रमुख मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के 'गले की नस' बताया

RBI ने जमा और खातों को लेकर जारी किए निर्देश