वोटरों से ज्यादा पड़े वोट

Webdunia
रायपुर। अभनपुर के मानिकचौरी समेत प्रदेश के करीब आधा दर्जन केंद्रों में मतदान के दौरान गड़बड़ी होने की शिकायत के बाद वहाँ पुनर्मतदान कराने की सिफारिश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने की है। मानिक चौरी में कुल मतदाता से अधिक मतदान कराए जाने के कारण मतदान दल के सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

भटगाँव विधानसभा क्षेत्र के सपहा केंद्र में मतदाता सूची में नाम नहीं होने बावजूद एक मतदाता ने पीठासीन अधिकारी पर दबाव डालकर मतदान किया। जशपुर जिले के पत्थलगाँव विधानसभा क्षेत्र के छातातराई के मतदान केंद्र क्रमांक 210 में कुछ लोगों ने बलात प्रवेश किया और पीठासीन अधिकारी को डरा-धमकाकर जबरदस्ती मतदान कर दिया। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के रलिया व मुड़ियारनार मतदान केंद्रों में भी गड़बड़ियाँ पाने की शिकायत के बाद पुनर्मतदान की सिफारिश की गई है। मतदान में सर्वाधिक गड़बड़ी मानिकचौरी में हुई, जो भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर साहू का गाँव है। उनके सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू प्रत्याशी हैं।

यहाँ के मतदान केंद्र में मतदाताओं की कुल संख्या से अधिक वोट पड़े हैं। गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जॉंच कराई। प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि इस मतदान केन्द्र में कुल 467 वोटर हैं, जबकि वहॉं लगभग 510 वोट डाले गए हैं। मतदान में हुई इस गड़बड़ी का खुलासा स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराए जाने के दौरान हुआ। मानिकचौरी का मतदान दल शुक्रवार की दोपहर यहॉं पहुँचा। मतदान के आँकड़े दर्ज कराने के दौरान स्ट्रांग रूम के अधिकारियों की सूची और मतदान दल के पास मौजूद मतदाता सूची में अंतर पाया गया। गड़बड़ी की आशंका से वहाँ की ईवीएम को अलग रखा गया।

अधिकारियों के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव तक वहॉं कुल 569 मतदाता थे। चुनाव से पहले सूची संशोधित की गई। इसके बाद वहॉं केवल 467 वोटर बचे। परिसीमन की वजह से बाकी मतदाताओं के नाम मानिकचौरी मतदान केन्द्र से काट कर दूसरे केन्द्रों में जोड़े गए। आशंका जताई जा रही है कि जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदान दल को सूची देने के दौरान चूक हुई है। दल को 569 वोटरों वाली पुरानी सूची थमा दी गई होगी, जिसके आधार पर मतदान की प्रक्रिया पूरी कर दी गई। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

मालेगांव विस्फोट मामले का गवाह 17 साल से लापता, अदालत ने घोषित की 'सिविल मृत्यु'

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग, किसने कहा- महाराष्‍ट्र सरकार है बेशर्म और रीढ़विहीन

UP : मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत