21 दिन में पूरा हुआ मतदान

Webdunia
रायपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शनिवार को खत्म हो गई। 14 नवंबर को प्रथम चरण का मतदान हुआ था। इस बार 57 मतदान केंद्रों में दोबारा वोटिंग की नौबत आई। इनमें से ज्यादातर मतदान केंद्रों में गड़बड़ियाँ उजागर हुई थीं। दंतेवाड़ा जिले के कोंटा क्षेत्र के गोगुंडा केंद्र में तो फर्जी मतदान के खुलासे के बाद तीसरी बार वोटिंग करानी पड़ी, जबकि पिछले चुनाव में यहाँ फर्जी मतदान के चलते एक भी केंद्र में पुनर्मतदान की नौबत नहीं आई थी।

14 नवंबर को प्रथम चरण में 49 सीटों पर, जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण में 51 सीटों पर मतदान हुआ। प्रथम चरण के मतदान के दौरान बस्तर संभाग के सात विधानसभा क्षेत्रों के 33 केंद्रों में पुनर्मतदान की नौबत आई। इनमें से ज्यादातर केंद्रों में नक्सलियों द्वारा ईवीएम लूटने तथा मतदान दलों के साथ मारपीट कर मतदान को प्रभावित करने की घटनाएँ हुई थीं। इन केंद्रों में 24 नवंबर को पुनर्मतदान कराया गया।

इनमें अंतागढ़ क्षेत्र के अमोदी, आमाकोट, कोरेगाँव, जेठेगाँव, मंदागाँव, कामता व बड़े पिंजोली, भानुप्रतापपुर क्षेत्र के हिलचुर व कोपाकटेल, नारायणपुर क्षेत्र के रेंगागोंदी, हंगवा, तोतर, आदनार, नाहकानार, तुमड़ीबाला व कुधुर, चित्रकोट क्षेत्र के हर्राकोडेर, अमलीधार व कूकानार, दंतेवाड़ा क्षेत्र के हांदावाड़ा, पंडेवार, कुपेर, मंगनार, किडरीरास व मूलेर, कोंटा क्षेत्र के कोगुण्डा, गोंदपल्ली, पोरदेम, मारोकी, किचवार, चिंतलनार व गोरखा तथा बीजापुर क्षेत्र के जारामरका शामिल हैं।

इसी प्रकार रायपुर सहित तीन अन्य जिलों के 14 केंद्रों में मतदाताओं से अधिक वोटिंग तथा राजनांदगाँव जिले के दो केंद्रों में फर्जी मतदान का खुलासा होने के कारण 25 नंवबर को दोबारा वोटिंग हुई। इनमें सरगुजा जिले के भटगाँव क्षेत्र के सपहा व कुबेरपुर, जशपुर जिले के पत्थलगाँव क्षेत्र के छातातराई, कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के रलिया व मुडियानार तथा रायपुर जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र के जोगीडीपा, तिलईपाली, देवरी व देवरुंग, कसडोल क्षेत्र के मर्दा, खमरिया व चंगोरीडीह, अभनपुर क्षेत्र के पौंता व मानिकचौरी और राजनांदगाँव जिले के मोहला-मानपुर क्षेत्र के दोरदे व मुचर मतदान केंद्र शामिल हैं।

राजनांदगाँव जिले में 14 नवंबर को, जबकि बाकी क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके बाद केसकाल क्षेत्र के तीन केंद्रों सहित नौ केंद्रों में फर्जी मतदान का खुलासा हुआ। इनमें एक केंद्र को छोड़ बाकी में 3 दिसंबर को पुनर्मतदान कराया गया। इनमें जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र के डंडाडीह व खुटीटोली, दुर्ग जिले के डौंडीलोहारा क्षेत्र के आमाबाहरा, बस्तर जिले के केसकाल क्षेत्र के भोंगापाल, फरसगाँव कसई व झाकड़ी तथा कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र के छोटे बेठिया व आकमेठा शामिल हैं। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

Share Market : भारी बिकवाली से Sensex 423 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा, अडाणी के शेयरों में हाहाकार

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली