दूसरी ओर साजा विधानसभा क्षेत्र के भिंडरवानी गांव स्थित मतदान केंद्र में सीआरपीएफ जवान की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद लगभग आधा घंटा तक मतदान प्रभावित रहा। हालांकि बाद में मतदान प्रारंभ हो गया।
सारंगगढ़ विधानसभा के दो मतदान केन्द्रों- कमरीद और बम्हनीपाली में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां करीब 800 मतदाता हैं। कई जगह मतादाताओं ने नाम काटे जाने की शिकायत भी की, इसके चलते वे मतदान नहीं कर पाए। उल्लेखनीय है कि पिछली दफा 72 सीटों पर 71 फीसदी मतदान हुआ था, परंतु इस बार यह 75 फीसदी से ऊपर पहुंच सकता है।
छत्तीसगढ़ चुनाव की दिनभर की हाईलाइट्स...
* साजा विधानसभा के भेंगरवानी गांव में सीआरपीएफ जवान ने गोली चलाई। एक की मौत। अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना।
* रायपुर पश्चिम में भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने चुनाव अधिकारी को धमकी दी। कलेक्टर ने मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
* राज्य में दो बजे तक करीब 50 फीसदी मतदान।
* दुर्ग (ततियापुर) में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत।
* जांजगीर (सक्ती) में करीब ईबीएम खराब रहने से एक घंटे मतदान बाधित रहा।
* रायपुर पश्चिम में 32 फीसदी मतदान।
* रायपुर ग्रामीण में 48 फीसदी मतदान।
* मरवाही में मतदान 30 फीसदी से ऊपर।
* जांजगीर जिले में 28 फीसदी मतदान।
* बलौदा बाजार में 12 बजे तक 32 फीसदी मतदान।
* सरगुजा जिले में 25 फीसदी मतदान।
* जशपुर जिले में 32 फीसदी मतदान।
* रायगढ़ जिले में करीब 33 फीसदी मतदान होने की खबर।
* कोटा में 30 फीसदी मतदान।
* महासमुंद में 11 बजे तक 34 फीसदी मतदान।
* खरसिया के एक मतदान केन्द्र में विवाद। मतदाताओं ने सुरक्षाकर्मियों को पीटा। सुरक्षाकर्मी भागे।
* रायपुर जिले में 20 फीसदी मतदान
* पिथौरा 18 फीसदी मतदान होने की खबर।
* महासमुंद के चार गांवों में ग्रामीण कर रहे हैं मतदान का बहिष्कार
* रायगढ़ जिले में अब तक 12 फीसदी मतदान।
* बालोद के गुंडरदेही में ईवीएम में खराबी, मशीन बदली
* मस्तूरी के मतदान मतदाता परिचय पत्र होने के बावजूद वोट नहीं डाल पा रहे हैं।
* जशपुर जिले में 12 ईवीएम खराब होने की खबर, नई ईवीएम भेजी जा रही हैं।
* बिलासपुर के मरवाही में तनाव
* छत्तीसगढ़ में शुरुआती दौर में (8 से 10 बजे के बीच) 10 से 15 फीसदी वोटिंग होने का समाचार।
* सबसे ज्यादा मतदान मरवाही में होने की खबर। यहां से अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी चुनाव लड़ रहे हैं।