छत्तीसगढ़ में पांच नक्सली गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 19 नवंबर 2013 (22:52 IST)
FILE
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दो नक्सलियों पर प्रथम चरण के मतदान के दौरान पुलिस दल पर हमला करने का आरोप है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के उसूर थाना से रविवार को जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।

इस दौरान भुसापुर, मारूडबाका और गलगम गांव के जंगल में पुलिस दल को देखकर तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम कुमारी नुप्पो पोंजे (21), मिडियम हडमा (20) और हुंगा पोडियम बताया। जब तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने उसूर थाना क्षेत्र में अलग-अलग अपराधों में शामिल होना स्वीकार किया।

पकड़े गए आरोपी पामेड़ एरिया कमेटी के नक्सली सदस्य हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह बासागुड़ा थाना से सोमवार को जिला बल, कोबरा बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल संयुक्त दल गश्त के लिए रवाना हुआ था। गश्त के दौरान पाकेला गांव के जंगल में दो नक्सली सदस्य को घेराबन्दी कर पकड़ा गया, जिन्होंने अपना नाम कुंजाम नंदू (30) और वेटटी नंदा (28) बताया है।

उन्होंने बताया कि जब नक्सलियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने प्रथम चरण के मतदान के दौरान 11 नवंबर को र्तेम गांव के जंगल में पुलिस दल के उपर गोलीबारी करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। पकड़े गए नक्सली सदस्य बासागुड़ा एरिया कमेटी के सदस्य हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत-पाकिस्तान सशस्त्र संघर्ष, 1947 से अब तक

LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग में हरियाणा के जवान दिनेश कुमार का सर्वोच्च बलिदान

प्रदेश में सफलतापूर्वक हुआ मॉकड्रिल और ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास : मोहन यादव

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

आज की रात भारी, भारतीय सेना बोली- पाकिस्‍तान की दुर्गति का कारण बनेगा उसका दु:साहस