छत्तीसगढ़ में मतदान शांतिपूर्ण रहा

Webdunia
मंगलवार, 19 नवंबर 2013 (22:16 IST)
PTI
रायपुर-नई दिल्ली। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में इस बार अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ है जहां दूसरे चरण में 72 विधानसभाओं के लिए मंगलवार को हुए मतदान में करीब 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक जगह झड़प के बाद सीआरपीएफ जवान की गोली से एक व्यक्ति की मृत्यु और दो अन्य के घायल होने की घटना को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

आज दूसरे चरण में 74.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया वहीं पहले चरण में बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों समेत 18 विधानसभाओं के लिए 11 नवंबर को हुए मतदान में 75.53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। 2008 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 71.09 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उप चुनाव आयुक्त आर बालकृष्णन ने दिल्ली में कहा, यह चुनाव शांतिपूर्ण रहा जिसमें बहुत अच्छी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया। एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में मतदान बहुत शांतिपूर्ण रहा जिसमें आज 72 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान का प्रतिशत अब तक का सर्वाधिक है। बमेतरा जिले की साजा विधानसभा में भिंडरवानी मतदान केंद्र पर आज दोपहर बाद कुछ लोगों से झड़प के बाद सीआरपीएफ जवान ने गोली चला दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद करीब आधे घंटे के लिए मतदान रोक दिया गया और बाद में इसे फिर से शुरू कर दिया गया।

राज्य पुलिस महानिदेशक राम निवास के अनुसार घटना उस वक्त घटी जब पांच लोग नशे की हालत में भिंडरवानी गांव पहुंचे और मतदान केंद्र पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ कहासुनी शुरू कर दी जो बाद में तीखी हो गई।

गोली चलने को लेकर विरोधाभासी बयान सामने आए हैं। एक में दावा किया गया है कि दुर्घटनावश गोली चल गई, वहीं दूसरे बयान में दावा किया गया है कि सीआरपीएफ जवान ने तैश में आकर ट्रिगर दबा दिया।

डीजीपी ने कहा कि घटना के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सीआरपीएफ जवान को सेवा से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों को दुर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रायपुर लाया गया है।

राज्य की 72 सीटों पर किस्मत आजमा रहे 843 उम्मीदवारों का भविष्य आज 1.40 करोड़ मतदाताओं के हाथ में था। उम्मीदवारों में 75 महिलाएं हैं। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 8.69 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामान तथा 1.3 करोड़ रुपए कीमत की 38,780 लीटर शराब जब्त की है। पेड न्यूज के कुल 22 मामले पाए गए और नोटिस भेज दिए गए हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमला : फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ होते तो क्या करते?

भारत से क्या जंग लड़ेगा पाकिस्तान, उसके अपने ही साथ नहीं, भारत का कर रहे हैं समर्थन

4 दिन में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, क्यों लगी घोड़े खच्चरों के संचालन पर रोक?

LIVE: भारत ने किया नौसैनिक सुरंग का परिक्षण, LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

RBI ने दूसरी छमाही में बढ़ाया 25 टन सोना, पिछले 7 सालों में ऐतिहासिक इजाफा