Biodata Maker

बिजली खरीद में 20 हजार करोड़ का घोटाला

Webdunia
रविवार, 17 नवंबर 2013 (19:06 IST)
FILE
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य की भाजपा सरकार पर बिजली खरीद में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है।

डॉ. महंत ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली निजी कंपनियों से पहले खरीदी गई और उसकी खरीद का अनुबंध बाद में किया गया।

उन्होंने कहा कि इन घोटाले के कारण राज्य विद्युत कंपनी का घाटा डेढ़ गुना बढ़ गया और इसकी कीमत लोगों को ज्यादा बिजली बिल के रूप में चुकाना पड़ रहा है।

उन्होंने राज्य में लौह अयस्क और अन्य खदानों की बंदरबांट का भी आरोप लगाया और कहा कि अवैध उत्खनन में राज्य में मुखिया के रिश्तेदार भी संलिप्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा पिछड़े एवं आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए दी गई धनराशि का उपयोग नहीं किया गया जिससे इन वर्गों के लोग विकास से वंचित रहे।

महंत ने दावा किया कि बिजली घोटाले, खदानों की बंदरबांट एवं आदिवासी इलाकों में विकास की राशि के खर्च नहीं होने के जो भी आरोप लगा रहे हैं उसके पूरे प्रमाण उनके पास हैं। बगैर प्रमाण के वे कोई बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि इन सभी विभागों का दायित्व स्वयं मुख्यमंत्री के पास है, इस कारण बेरोकटोक लूट मची हुई है।

डॉ. महंत ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर व्यक्तिगत हमले करते हुए कहा कि अपने को राज्य का सेवक बताने वाले ने राज्य को जमकर लूटा है और हाथियों के अभयारण्य के लिए आरक्षित जमीन तक को भी छोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले चरण के मतदान के बाद हताशा से जूझ रही है, यह उनके नेताओं के भाषणों और वक्तव्यों से ही साफ हो गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जीत के लिए हर हथकंडे अपना रही है। कोरबा जिले के रामपुर इलाके में शनिवार को भाजपा के लोगों को रुपया बांटते जब पकड़ा गया तो इलाके के भाजपा प्रत्याशी ननकीराम कंवर ने स्वयं थाने पहुंचकर आरोपियों को छुड़वा दिया।

डॉ. महंत ने कहा कि तीन-चार दिन पहले ही रामानुजगंज क्षेत्र में मंत्री रामविचार नेताम के लोग रुपया बांटते पकड़े गए थे। भाजपा के लोग धन-बल से जनमत पलटना चाहते हैं, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी।

भाजपा नेताओं के बार-बार कांग्रेस पर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर इस मौके पर मौजूद राज्य के प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह एवं भाजपा के लोग अपनी हार मान लें, तो कांग्रेस तुरंत मुख्यमंत्री घोषित कर देगी।

प्रसाद ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर घपले-घोटालों की जांच के लिए आयोग का गठन होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तरह यहां भी मुख्यमंत्री और मंत्री जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एका से भाजपा की हालत खराब है और उसे सत्ता जाने का संकेत मिल गया है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत विरोधी गतिविधियों का अड्‍डा बना बांग्लादेश, अब हाफिज सईद का करीबी इब्तिसाम ढाका पहुंचा

Nitish Kumar हैं BJP के Puppet, Tejashwi Yadav के बयान से NDA पर क्यों बढ़ा दबाव

Gold : 4,100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 6,250 रुपए की गिरावट, जानिए क्यों गिर रहे हैं दाम

Tej Pratap Yadav : मेरे ऊपर लालू यादव की छत्रछाया नहीं, तेजस्वी और राहुल गांधी को लेकर क्या बोले तेजप्रताप यादव

SIR के दूसरे चरण के एलान पर भड़का विपक्ष, चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के साथ मध्यप्रदेश में भी विरोध

सभी देखें

नवीनतम

Cyclone Montha से फसलें हुईं तबाह, कई पेड़ उखड़े, कई इलाकों में बिजली गुल, जानिए क्या हैं हालात

Israel-Hamas Ceasefire: ट्रंप के गाजा पीस प्लान को बड़ा झटका, बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर दिया 'पॉवरफुल अटैक' का आदेश

Bihar Assembly Elections 2025 : तो मुझे करें गिरफ्तार, बोले प्रशांत किशोर, SIR को लेकर चुनाव आयोग पर साधा निशाना

अयोध्या का विकास भव्यता, आस्था और आधुनिकता का संतुलित मॉडल बने

भारत विरोधी गतिविधियों का अड्‍डा बना बांग्लादेश, अब हाफिज सईद का करीबी इब्तिसाम ढाका पहुंचा