छत्तीसगढ़ में 32 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस की पहल लाई रंग

कमलेश तत्कालीन दंतेवाड़ा जिले में हुए ताड़मेटला नरसंहार में कथित रूप से शामिल था जिसमें 76 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 15 जनवरी 2025 (15:23 IST)
4 Naxalites surrendered: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये नक्सली हिंसा की 40 से अधिक घटनाओं में शामिल थे और इन पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
 
नक्सलियों में एक दंपति भी शामिल :  नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक दंपति भी शामिल है। नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा कि वे 'खोखली' और 'अमानवीय' माओवादी विचारधारा तथा शीर्ष नक्सलियों द्वारा निर्दोष आदिवासियों के शोषण से निराश हैं।ALSO READ: Chhattisgarh : सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, नक्सलरोधी अभियान जारी
 
नक्सली पुनर्वास अभियान से प्रभावित थे :  उन्होंने कहा कि वे जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए 'निया नार निया पुलिस' (हमारा गांव, हमारी पुलिस) आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास अभियान से भी प्रभावित थे। उन्होंने बताया कि इन 4 नक्सलियों में से गांधी ताती उर्फ ​​अरब उर्फ ​​कमलेश (35) और मैनू उर्फ ​​हेमलाल कोर्राम (35) माओवादियों की डिवीजनल कमेटी के सदस्य थे।ALSO READ: Chhattisgarh: नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाया, 8 जवान समेत 9 मृत
 
कुमार ने बताया कि पड़ोसी बीजापुर जिले का निवासी कमलेश नक्सलियों के 'माड डिवीजन' और 'नेलनार एरिया कमेटी' में विभिन्न पदों पर काम कर चुका था और उसने 8 वर्षों तक नारायणपुर के नेलनार क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों में आतंक फैला रखा था। उन्होंने बताया कि कमलेश 2010 में तत्कालीन दंतेवाड़ा जिले (अब सुकमा में स्थित) में हुए ताड़मेटला नरसंहार में कथित रूप से शामिल था जिसमें 76 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी।
 
अधिकारी ने बताया कि हेमलाल माओवादियों की आमदई क्षेत्र समिति के सचिव के रूप में सक्रिय था और वह 2021 में बुकिंतोर आईईडी विस्फोट की घटना में कथित रूप से शामिल था जिसमें 5 जवानों की जान चली गई थी। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 2 अन्य नक्सलियों की पहचान रंजीत लेकामी उर्फ ​​अर्जुन (30) और उसकी पत्नी कोसी उर्फ ​​काजल (28) के रूप में हुई है।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी ने भी जान गंवाई
 
एसपी ने बताया कि चारों नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था और वे 40 से अधिक हिंसक घटनाओं में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने के उनके फैसले से माओवादियों की नेलनार और आमदई एरिया कमेटी को बड़ा झटका लगा है, जो पूर्व में कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देने में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।
 
उन्होंने बताया कि सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए की सहायता दी गई है और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। पिछले साल राज्य के बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। बस्तर क्षेत्र में नारायणपुर समेत 7 जिले शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक

BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

सभी देखें

नवीनतम

चंद्रमा की यात्रा पर निकले 2 निजी चंद्र यान, भोजन एवं पानी के स्रोतों का परीक्षण करने की योजना

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बड़ोली, सिंगर रॉकी पर गैंगरेप का केस, महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

चाइनीज मांझे ने इंदौर में काट दिया 22 साल के युवा का गला, मौत पर पुलिस की लीपापोती, मां-बाप नहीं ले रहे शव

LIVE: पीएम मोदी ने नौसेना को दी 3 युद्धपोत की सौगात, समंदर में बढ़ेगी देश की ताकत

सिंधिया समर्थक जसमंत जाटव को जिला अध्यक्ष बनाने पर भड़के भाजपा विधायक, कहा चुनाव में खुलकर किया विरोध

अगला लेख