संशोधित Waqf अधिनियम को लेकर क्या बोले छत्तीसगढ़ के सीएम साय

विष्णु देव साय ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम से न केवल मुस्लिम समुदाय के वंचित लोगों को फायदा होगा, बल्कि यह राज्य में आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जे रोककर उनके हितों की रक्षा भी करेगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 मई 2025 (12:56 IST)
Statement of Vishnu Dev Sai on Waqf Amendment Act: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai)  ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम (Waqf (Amendment) Act ) से न केवल मुस्लिम समुदाय के वंचित लोगों को फायदा होगा, बल्कि यह राज्य में आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जे रोककर उनके हितों की रक्षा भी करेगा। उन्होंने कांग्रेस पर 60 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद जातीय जनगणना शुरू करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया।
 
'पीटीआई वीडियो' को दिए एक साक्षात्कार में साय ने कहा कि वक्फ बोर्ड की स्थापना मुस्लिम समुदाय के आर्थिक रूप से पिछड़ों और दलित महिलाओं तथा पसमांदा मुसलमानों के उत्थान के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली लोगों ने वक्फ संपत्तियों को पट्टे पर ले लिया और बड़े मॉल तथा होटल बना लिए। अमीर और अमीर होते गए लेकिन गरीबों को कोई फायदा नहीं हुआ।ALSO READ: छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र
 
नरेन्द्र मोदी के साहसिक निर्णयों में से एक : उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक निर्णयों में से एक है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो कई साहसिक फैसले ले रहे हैं। यह भी उनमें से एक है। इस कानून के आने से निश्चित रूप से उनकी मनमानी रुकेगी और वक्फ बोर्ड पसमांदा मुसलमानों, गरीबों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेगा।
 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है और इस संशोधित अधिनियम से यहां आदिवासियों की जमीन भी सुरक्षित रहेगी। वक्फ बोर्ड उनकी (आदिवासियों की) जमीन पर भी नजर नहीं डाल पाएगा। कांग्रेस के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि केंद्र सरकार जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के अपने कदम से राजनीतिक लाभ की उम्मीद कर रही है, साय ने विपक्ष को डूबता जहाज बताया और कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है।ALSO READ: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, खोजी अभियान जारी
 
कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर : उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। नेहरू युग से ही जाति आधारित जनगणना की मांग की जा रही है, लेकिन 55-60 साल तक शासन करने के बावजूद कुछ नहीं किया। इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश भाग्यशाली है कि उसे ऐसे दूरदर्शी प्रधानमंत्री मिले है, जो सभी 140 करोड़ भारतीयों को परिवार मानते हैं और उनके सुख-दु:ख के लिए दिन-रात काम करते हैं।
 
साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास' और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के आदर्श वाक्य के साथ सबका विकास कर रहे हैं और सबका विश्वास जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से देश को फायदा होगा। केंद्र ने 30 अप्रैल को घोषणा की कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या होगा जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने सामने होंगे नरेन्द्र मोदी और शहबाज शरीफ

भारत ने बचाई Pakistan के लोगों की जान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हुई बात

क्या है Google Search में नया AI Mode, यूजर के लिए सर्च कैसे होगी आसान

PM मोदी ग्रेजुएशन डिग्री मामला, CIC के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया रद्द, DU ने दी थी चुनौती

दहेज, पति का अफेयर, रीलबाजी और ब्यूटी पार्लर, ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी के मर्डर की सनसनीखेज कहानी

सभी देखें

नवीनतम

भगवान हनुमान पहले अंतरिक्ष यात्री थे, अनुराग ठाकुर ने छात्रों को दिया ज्ञान

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गिराए गए 7 जेट विमान, डोनाल्ड ट्रंप का दावा- न्यूक्लियर वॉर को मैंने टलवाया

ED ने छांगुर बाबा के सहयोगी की 13 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की

ED ने स्कूल भर्ती घोटाले में तृणमूल विधायक को गिरफ्तार किया, राजनीतिक विवाद गहराया

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, UPS से NPS में स्विच करने का बड़ा मौका, जानिए क्या है नियम व शर्तें

अगला लेख