क्रिसमस के गीत : मेरा प्रभु जन्मा...

Webdunia

मेरा प्रभु जन्मा

 
FILE

 

 

मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा

पापिन कारण तारणहारा, प्यारा प्रभु जन्मा।

 

मरियम बैठी अपने घर में

आया दूत स्वर्ग से।

मोला कुंवारी मरियम से

लो सलाम हमारा जी।

मेरा प्रभु जन्मा...

 

मरियम बैठी गौशाले में

राजा यीशु चरनी में।

आए गरड़‍िए दण्डवत् करने

सारे जग के त्राता को।

मेरा प्रभु जन्मा...

 

आगे-आगे तारा

पीछे-पीछे पंडित लोग।

सोना, मुर, लोबान चढ़ाकर

गाते उसकी महिमा।

मेरा प्रभु जन्मा...

 

***********

 


FILE

आया है यीशु आया है।

आया है यीशु आया है।

मुकत ले साथ आया है।

जंगल में मंगल दूत मिल गाते,

जय-जय हो प्रभु जय-जय हो,

शांति मेल लाया है।

आया है यीशु आया है...

देखन गरड़‍िए चले रात में,

दूतों से सुनके दूतों से,

मसीह मरियम का जाया है।

आया है यीशु आया है...

पूरब देश से चले मजूसी,

तारे से देखो तारे से,

पता यीशु का पाया है।

आया है यीशु आया है...

येरुशलेम जा पूछन लागे,

किस घर जी राजा किस घर जी,

मुकत का राजा आया है।

आया है यीशु आया है...।

******


FILE

बैतलहम के गौशाले में

बैतलहम के गौशाले में, जीवन का उजियाला है।

यहां स्वयं आकाश उतरकर इस धरती पर आया है।

नभ में होती उसकी महिमा

दूतों की वाणी में गौरव।

गाती हैं सागर की लहरें

यीशु जग में आया है।

बैतलहम के गौशाले में...

खोज रहा संसार जिसे था

युग-युग का संताप लिए।

नवजीवन की आशा बनकर

जग का तारक आया है।

बैतलहम के गौशाले में...

क्यों होते मायूस ओ साथी

देख जगत अंधियारा।

दुख चिंता सब दूर करेगा

जो मरियम का जाया है।

बैतलहम के गौशाले में...

गाओ मिलकर यीशु की जय

जय-जय यीशु मसीहा की।

जो पापों से मुक्ति देने

जग में जन्म ले आया है।

बैतलहम के गौशाले में...

*********


FILE

ले लीना ख्रीष्ट अवतारा

ले लीना ख्रीष्ट अवतारा, मनाओ खुशी, खुशी मनाओ -2

यहूदा देश के बैतलहम में

चमका चमाचम तारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ

ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...

जन्म लिया है गौशाले में

मरियम की आंखों का तारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ

ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...

जले गरड़‍िए बैतलहम में

देखन वो तारणहारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ

ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...

खुशी मनाओ गाओ बजाओ

तबला, मृदंग, चिकारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ

ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...

आओ हमारे मन में हे स्वामी

पापों को धौवनहारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ

ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...।

******

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

क्या कर्मों का फल इसी जन्म में मिलता है या अगले जन्म में?

वैशाख अमावस्या का पौराणिक महत्व क्या है?

शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में होंगे वक्री, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका

सभी देखें

धर्म संसार

धरती पर कब आएगा सौर तूफान, हो सकते हैं 10 बड़े भयानक नुकसान

घर के पूजा घर में सुबह और शाम को कितने बजे तक दीया जलाना चाहिए?

Astrology : एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठना चाहिए या नहीं?

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Varuthini ekadashi 2024: वरुथिनी व्रत का क्या होता है अर्थ और क्या है महत्व