4-1 की बढ़त लेने के बाद भी भारत ने इंग्लैंड से ड्रॉ किया मैच, फैंस हुए निराश

Webdunia
मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (13:36 IST)
तीन गोल की बढत को गंवाकर भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हॉकी स्पर्धा में सोमवार को पूल बी के मैच में इंग्लैंड से 4 . 4 से ड्रॉ खेला।भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की और पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाये रखा। हाफटाइम तक भारत के पास 3 . 0 की बढत थी।

आखिरी दो क्वार्टर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की । भारतीय खिलाड़ियों को मिले कार्ड का भी इंग्लैंड को फायदा हुआ। वरूण कुमार पहले हाफ में पांच मिनट और दूसरे हाफ में दस मिनट बाहर रहे जबकि गुरजंत सिंह को आखिरी क्वार्टर में खतरनाक खेल के लिये दस मिनट का निलंबन झेलना पड़ा।

भारत के लिये ललित उपाध्याय (3rd Minute), मनदीप सिंह (13वां और 22वां) और हरमनप्रीत सिंह (46वां) ने गोल दागे। वहीं इंग्लैंड के लिये लियाम अंसेल (42वां), निक बेंडुराक (47वां और 53वां) और फिर रोपेर (50वां) ने गोल किये।

राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में भारत और इंग्लैंड का सामना चार बार हुआ है और दोनों ने दो दो मैच जीते। आखिरी बार गोल्ड कोस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 2 . 1 से हराकर कांस्य पदक जीता था। भारत ने तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

तीसरे क्वार्टर में इंग्लैंड ने मैच में वापसी की जबकि भारत ने रक्षात्मक खेल दिखाया। इंग्लैंड के लिये पहला गोल लियाम अंसेल ने 42वें मिनट में किहया।

चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इंग्लैंड के लिये निक बेंडुराक ने 47वें मिनट में दूसरा गोल दागा।रोपेर ने 50वें मिनट में बेहतरीन फील्ड गोल करके स्कोर 4. 3 कर दिया।

नौ मिनट बाकी रहते गुरजंत को दस मिनट का निलंबन मिलना भारत पर भारी पड़ा। बेंडुराक ने बराबरी का गोल दागकर भारतीय खेमे को स्तब्ध कर दिया। इसके बाद आखिरी मिनटों में कोई टीम गोल नहीं कर सकी।
भारत को अब बुधवार को कनाडा से खेलना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ टेस्ट के दौरान पंत के उस घुटने में लगी गेंद जिसमें कराई थी सर्जरी, जाना पड़ा बाहर

महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल : न्यूजीलैंड का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज से

पीवी सिंधु ने चीन की हान यू को हराकर डेनमार्क ओपन के क्वार्टरफाइनल में

शतक चूके डेवॉन कॉन्वे, भारतीय स्पिनर्स ने निकाले 3 विकेट

INDvsPAK भारत कल करेगा गत विजेता पाकिस्तान का T20I में मुकाबला

अगला लेख