सामग्री : पीला मक्खन 500 ग्राम, शक्कर 500 ग्राम, अंडे पाँच, चॉकलेट (प्लेन) 500 ग्राम, सफेद ओट्स 200 ग्राम, मैदा 750 ग्राम।
विधि : मैदा को छान कर रख लें। मक्खन, अंडे और शक्कर को अच्छी तरह मिला लें। चॉकलेट या मनमाफिक फ्लेवर डाल लें और मैदा के साथ मिलाएँ। फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
अब इन्हें फ्रिज से बाहर निकालकर पसंदीदा आकार में काट लें। अब बेकिंग ट्रे में रखकर कुकीज 100-120 डिग्री सें. पर बेक कर लें।
सामान्य तापमान में कुछ देर के लिए छोड़ दें और चाय-कॉफी के साथ परोसें।