मशरूम नूडल

Webdunia
सामग्री :
NDND
100 ग्राम उबले और पानी निथारे हुए नूडल्स, 1/4 कप तेल, 200 ग्राम मशरूम, 1 टी स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन, 1/2 कप बारीक कटा हुआ प्या ज, 1 बड़ी शिमला मिर् च।

सॉस बनाने के लिए :
2 टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर, 2 टेबल स्पून विनेगर, स्वादानुसार नमक, 2 टी स्पून सोया सॉस (अगर बहुत गहरे रंग का हो तो थोड़ी कम मात्रा में ले), 4 टेबल स्पून टोमेटो प्यूरी, 1 कप पानी

विधि :
मशरूम को कपड़े से पोंछकर साफ कर लें और उसके पतले खड़े टुकड़े काट लें। सॉस की सामग्री अच्छी तरह मिला लें। फ्राइंग पैन में तेल गर्म करें और नूडल्स डालकर हलका-सा थपथपा दें। आँच धीमी करें और तब तक पकाएँ जब तक कि नूडल्स नीचे-से कुरकुरे नहीं हो जाते।

फ्राइंग पैन एक प्लेट से ढँक दें, पैन उलटा करके नूडल्स को प्लेट पर पलट लें। नूडल्स के नीचे वाला हिस्सा प्लेट के ऊपर आ जाएगा। फिर प्लेट से खिसकाकर नूडल्स को दोबारा पैन में डाल दें ताकि बिना पका हिस्सा नीचे चला जाए। दूसरी तरफ भी कुरकुरा पका लें।

नूडल्स केक को निकालकर एक तरफ रख दें। अब सॉस के लिए उसी तेल में लहसुन और प्याज तेज आँच पर चलाते हुए भूनें जब तक कि प्याज नर्म न हो जाए। फिर आँच तेज करें और शिमला मिर्च और मशरूम डालकर थोड़ी देर पकने दे।

सॉस का मिश्रण डालें और तब तक पकने दें, जब तक कि वह गाढ़ा न हो जाए। अब नूडल्स पैनकेक को सर्विग डिश में रखें और ऊपर से गर्म सॉस डालकर सर्व करें।

Show comments

गर्मियों में इन हर्बल प्रोडक्ट्स से मिलेगी सनबर्न से तुरंत राहत

जल की शीतलता से प्रभावित हैं बिटिया के ये नाम, एक से बढ़ कर एक हैं अर्थ

भारत-पाक युद्ध हुआ तो इस्लामिक देश किसका साथ देंगे

बच्चों की कोमल त्वचा पर भूलकर भी न लगाएं ये प्रोडक्ट्स, हो सकता है इन्फेक्शन

पाकिस्तान से युद्ध क्यों है जरूरी, जानिए 5 चौंकाने वाले कारण

बेटे के लिए 'व' से शुरू होने वाले सुन्दर नामों की लिस्ट और उनके अर्थ

अपनी पत्नी को इस अंदाज में दीजिए जन्मदिन की बधाई, आपके प्यार से खिल उठेगा लाइफ पार्टनर का चेहरा

जानिए कितनी है वैभव सूर्यवंशी की नेट वर्थ , किस परिवार से आता है क्रिकेट का यह युवा सितारा?

एक ग्रह पर जीवन होने के संकेत, जानिए पृथ्वी से कितना दूर है यह Planet

प्रभु परशुराम पर दोहे