मध्य प्रदेश में Corona संक्रमण के 106 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 2942

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2020 (00:51 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2942 तक पहुंच गया। वहीं राज्य में 9 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 165 हो गई है।
 
मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों मौत हुई है। इनमें उज्जैन में पांच, बुरहानपुर में दो और रायसेन एवं इंदौर में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है।

राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 77 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 35, भोपाल में 15, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद, बुरहानपुर, मंदसौर एवं रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, शाजापुर एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,942 हो गई है। प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 43 नए मामले आए हैं, जबकि भोपाल में 31, बुरहानपुर में 16, उज्जैन में 10, जबलपुर एवं रायसेन में दो-दो और मुरैना एवं सतना में एक-एक नया कोरोना का मरीज मिला है।

इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,611 हो गई है, जबकि भोपाल में 563, उज्जैन में 166, जबलपुर में 98, खरगोन में 77, रायसेन में 59, धार में 55, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बड़वानी में 26, देवास में 26, बुरहानपुर में 34, रतलाम में 16, मुरैना में 17, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 12 हो गई है।

इनके अलावा, शाजापुर में सात, सागर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में पांच-पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, शहडोल एवं हरदा में तीन-तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा एवं अनूपपुर में दो-दो और बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना एवं सतना में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। दो कोविड-19 संक्रमित मरीज अन्य राज्यों के हैं।

प्रदेश के सतना जिले में पहली बार आज एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 34 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कल जारी बुलेटिन में निवाड़ी जिले में दर्शित एक कोरोना वायरस संक्रमित की द्वितीय एवं तृतीय रिपोर्ट निगेटिव होने से उन्हें गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 संक्रमित की श्रेणी में नहीं माना गया है। अत: उसे विलोपित किया गया है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,921 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,860 की हालत स्थिर है, जबकि 61 मरीज गंभीर हैं। कुल 856 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत 29.09 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 836 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

दिसंबर 2027 तक यमुना नदी हो जाएगी साफ, दिल्ली सरकार ने बताया यह प्‍लान

इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

क्‍या UP की शहजादी को होगी फांसी, UAE की जेल में है बंद, भारतीय दूतावास रख रहा नजर

महाकुंभ के विरोधियों को CM योगी ने दिया यह करारा जवाब

ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

अगला लेख