मध्य प्रदेश में Corona संक्रमण के 106 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 2942

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2020 (00:51 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2942 तक पहुंच गया। वहीं राज्य में 9 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 165 हो गई है।
 
मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों मौत हुई है। इनमें उज्जैन में पांच, बुरहानपुर में दो और रायसेन एवं इंदौर में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है।

राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 77 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 35, भोपाल में 15, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में छह, होशंगाबाद, बुरहानपुर, मंदसौर एवं रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, शाजापुर एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,942 हो गई है। प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 43 नए मामले आए हैं, जबकि भोपाल में 31, बुरहानपुर में 16, उज्जैन में 10, जबलपुर एवं रायसेन में दो-दो और मुरैना एवं सतना में एक-एक नया कोरोना का मरीज मिला है।

इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,611 हो गई है, जबकि भोपाल में 563, उज्जैन में 166, जबलपुर में 98, खरगोन में 77, रायसेन में 59, धार में 55, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बड़वानी में 26, देवास में 26, बुरहानपुर में 34, रतलाम में 16, मुरैना में 17, विदिशा में 13 एवं आगर मालवा में 12 हो गई है।

इनके अलावा, शाजापुर में सात, सागर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में पांच-पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, शहडोल एवं हरदा में तीन-तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा एवं अनूपपुर में दो-दो और बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना एवं सतना में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। दो कोविड-19 संक्रमित मरीज अन्य राज्यों के हैं।

प्रदेश के सतना जिले में पहली बार आज एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 34 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कल जारी बुलेटिन में निवाड़ी जिले में दर्शित एक कोरोना वायरस संक्रमित की द्वितीय एवं तृतीय रिपोर्ट निगेटिव होने से उन्हें गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 संक्रमित की श्रेणी में नहीं माना गया है। अत: उसे विलोपित किया गया है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,921 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,860 की हालत स्थिर है, जबकि 61 मरीज गंभीर हैं। कुल 856 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत 29.09 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 836 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान ने मानी गलती, आतंकवाद को समर्थन गंदा काम

पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा

एक मई को होने हैं शिक्षकों के तबादले, व्‍हाट्सएप ग्रुप पर कैसे लीक हो गई संभावित सूची, जोड़तोड़ के लग रहे आरोप

भाई को भाई से लड़ाना था पहलगाम हमले का मंसूबा, घायलों से मिले राहुल गांधी

Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों को मूर्ख बना रहे, किसने दिया प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ यह बयान

ईरान में बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, 516 लोग घायल

आज के आक्रामक राजनीतिक माहौल में विपक्ष को कुचलना ही लक्ष्य बन गया : राहुल गांधी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश से 228 पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, बोले वीडी शर्मा, ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जा रहा

पहलगाम अटैक के बाद क्‍यों हो रही है फिल्‍म The Social Dilemma की चर्चा?

अगला लेख