COVID-19 : रेमडेसिविर, टोसिलिजुमैब और फैबीफ्लू की कालाबाजारी, 11 आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 7 मई 2021 (17:59 IST)
इंदौर (मध्य प्रदेश)। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कालाबाजारी के चार अलग-अलग मामलों में यहां कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) आशुतोष बागरी ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए 11 आरोपियों के कब्जे से रेमडेसिविर तथा टोसिलिजुमैब के कुल 14 इंजेक्शन और फैबीफ्लू की गोलियों के 5 बक्से बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया, ये आरोपी कोविड-19 की दवाओं के जरूरतमंद ग्राहकों से वॉट्सएप कॉल पर बात कर रहे थे और वे अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से कहीं ऊंचे दामों पर रेमडेसिविर, टोसिलिजुमैब और फैबीफ्लू का सौदा कर रहे थे।बागरी ने बताया कि सभी 11 आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत जेल भेजने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination : कोरोना वैक्सीन से पहले और बाद में बिल्कुल न करें ये 7 काम
उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से कुछ आरोपियों के तार गुजरात में नकली रेमडेसिविर बनाने के कारखाने से जुड़ रहे हैं। बागरी के मुताबिक, गुजरात पुलिस की मदद से इस बारे में विस्तृत जांच जारी है। खबरों के मुताबिक, इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरों पर है। गुजरात के मोरबी से नकली इंजेक्शन की खेप इंदौर पहुंचाई जा रही थी।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination :पहले डोज के कितने दिन बाद वैक्सीन लगवाएं, जानिए Experts से
इसी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने देर रात विजय क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूरे खेल का मास्टर माइंड रीवा का रहने वाला है। जो फैक्ट्री से नकली इंजेक्शन लेकर आता था। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंदों के साथ संपर्क करते और कम से कम 35 से 40 हजार रुपए में एक इंजेक्शन बेचा करते थे। इसके अलावा शहर के लसुड़िया और कनाड़िया पुलिस ने भी आधा दर्जन मामलों में 8 से ज्यादा इंजेक्शन जब्त किए हैं।
ALSO READ: भारत में Coronavirus त्रासदी के बीच चीन ने की बेहद घटिया हरकत
पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि पुलिस को लगातार जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन सोशल मीडिया के जरिए बेचे जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो दो लोग एक्टिवा के साथ खड़े नजर आए। पुलिस को देखते ही इन्होंने दौड़ लगा दी।

पुलिस ने जब इनसे रात्रि कर्फ्यू के बाद भी घूमने की वजह पूछी तो ये बहाने बनाने लगे। इस पर पुलिस ने इनके पैंट की जेब खंगाली तो 2 रेमडेसिवर इंजेक्शन इनके पास से मिले। इंजेक्शन को लेकर इनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने इनके पास से 4 रेमडेसिविर, 2 मोबाइल और दोपहिया वाहन बरामद किया है।सभी आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

Tahawwur Rana : तहव्वुर राणा को मिलेगी उसके हर गुनाह की सजा, बनी 5 वकीलों की टीम, जनरल तुषार मेहता अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद

अगला लेख