Covid 19 in India: कोरोना संक्रमण के 11831 नए मामले, 84 और रोगियों की मौत

Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (12:52 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 11,831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,38,194 हो गई है जबकि इस महीने चौथी बार 1 दिन में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की तादाद 100 से कम रही है।
 
मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार 1 दिन में 84 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,080 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,34,505 हो गई है जिसके साथ ही संक्रमण से उबरने की दर 97.20 तक पहुंच गई है जबकि कोविड-19 मृत्युदर फिलहाल 1.43 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2 लाख से कम है।
ALSO READ: पीएम मोदी के रास्ते पर राष्ट्रपति बाइडन, कोरोना वायरस की वजह से बेरोजगार हुई महिला से फोन पर की बात
आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,48,609 है, जो अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 1.37 प्रतिशत है। भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 23 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ से अधिक हो गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 7 फरवरी तक कुल 20,19,00,614 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। रविवार को 5,32,236 नमूनों की जांच की गई।
ALSO READ: दो वैक्सीनों के मिक्स से कोरोना पर डबल फायर
देश में 1 दिन में कोविड-19 से मौत के 84 मामले सामने आए हैं जिनमें से महाराष्ट्र से 30, केरल से 19, छत्तीसगढ़ से 6, पश्चिम बंगाल से 5, उत्तराखंड से 4, कर्नाटक से 3, दिल्ली, गोवा, हरियाणा और पंजाब से सामने आए 2-2 मामले शामिल हैं।
 

भारत में कोविड-19 से अब तक कुल 1,55,080 रोगियों की जान चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में 51,310, तमिलनाडु में 12,383, कर्नाटक में 12,236, दिल्ली में 10,879, पश्चिम बंगाल में 10,207, उत्तरप्रदेश में 8,687 और आंध्रप्रदेश में 7,159 रोगियों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में रोगी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, 'डीपटेक भारत 2025' की दिशा में बढ़ेगा यूपी

पुतिन का डबल गेम, पाकिस्तान से बढ़ा रहे हैं दोस्ती, क्यों बढ़ रही है भारत की चिंता?

मुख्‍यमंत्री योगी के निर्देश पर नगर निगमों में चला 12 घंटे का स्पेशल ऑपरेशन

anti conversion law in india: जबरन धर्मांतरण पर अब सख्त कानून, जानिए 'लव जिहाद' और 'धोखे से शादी' पर राज्यों में क्या है सजा का प्रावधान

सबसे अधिक राजस्व मामले निस्तारित कर लखनऊ अव्वल, जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर ने मारी बाजी

अगला लेख