Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में Coronavirus संक्रमण के 1222 नए मामले, 9 की मौत

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में Coronavirus संक्रमण के 1222 नए मामले, 9 की मौत
, शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (22:41 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,222 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,21,115 तक पहुंच गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: इंदौर में Covid 19 से मरने वाले हर 100 मरीजों में 49 मधुमेह रोगी : अध्ययन
उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 9 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,382 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इंदौर में 4 और भोपाल, सागर, खंडवा, छतरपुर एवं टीकमगढ़ में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
 
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 803 मौतें इंदौर में हुई हैं जबकि भोपाल में 538, उज्जैन में 100, सागर में 145, जबलपुर में 228 एवं ग्वालियर में 186 लोगों की मौत हुई हैं, बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 412 नए मामले इंदौर जिले में आए जबकि भोपाल में 258, ग्वालियर में 49 और जबलपुर में 52 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,21,115 संक्रमितों में से अब तक 2,04,641 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 13,092 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 1,347 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार बुलाएगी तो बातचीत जरूर करेंगे, लेकिन...