Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 141 नए मामले आए सामने, कुल 2245 संक्रमित

हमें फॉलो करें ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 141 नए मामले आए सामने, कुल 2245 संक्रमित
, मंगलवार, 2 जून 2020 (13:49 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,245 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 110 लोग वैसे हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में लौटे हैं और कई जिलों के पृथक केंद्रों में रह रहे हैं। वहीं 31 लोगों की पहचान संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने के बाद हुई है।
ये मामले 18 जिलों से सामने आए हैं। गंजाम जिले में संक्रमण के 27 मामले, खुर्दा में 26, नुआपाड़ा में 19, केंद्रपाड़ा में 13, जाजपुर में 10, सुंदरगढ़ में 8, बोलांगीर में 7, कटक में 6 और पुरी में 5 मामले सामने आए।
 
जगतसिंहपुर, गजपति और क्योंझर में 4-4, ढेंकनाल और बालासोर में 2-2 तथा मयूरभंज, नयागढ़, अंगुल और संबलपुर जिले में 1-1 मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के 991 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि 7 मरीजों की मौत हो चुकी है और 2 मरीजों की मौत गैर-कोविड कारणों की वजह से हुई। ओडिशा में सोमवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 156 मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 1,59,567 नमूनों की जांच हुई है। ओडिशा के गंजाम जिले में अब तक संक्रमण के 458, जाजपुर में 290, खुर्दा में 167, बालासोर में 154, केंद्रपाड़ा में 152, कटक में 126 और भद्रक में 120 मामले हैं। ओडिशा में सिर्फ रायगढ़ जिला ही संक्रमणमुक्त है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : ओडिशा में संक्रमण के 141 नए मामले