Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र में हवाई मार्ग से पहुंचाई गईं रेमडेसिविर की 15000 और शीशियां

हमें फॉलो करें मप्र में हवाई मार्ग से पहुंचाई गईं रेमडेसिविर की 15000 और शीशियां
, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (19:24 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के बीच रेमडेसिविर दवा की करीब 15000 शीशियां स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को हवाई मार्ग के जरिए राज्य के अलग-अलग संभागीय मुख्यालयों में भेजी गईं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले आठ दिन में यह चौथी बार है, जब महामारी से संघर्ष कर रही राज्य सरकार ने इस जरूरी दवा की खेप पहुंचाने के लिए सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर लगा दिए हों।
ALSO READ: Coronavirus वैक्सीनेशन के लिए बहुत ही आसान है रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया...
उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर के कुल 312 बक्से इंदौर हवाई अड्डे पहुंचे, जिनमें करीब 15000 शीशियां हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 69 बक्से इंदौर में रखे गए, जबकि 67 बक्से भोपाल, 33 बक्से ग्वालियर, 26 बक्से सागर, 45 बक्से उज्जैन, 27 बक्से रीवा और 45 बक्से जबलपुर भेजे गए।
ALSO READ: खुशखबर, हर तरह के Coronavirus पर असरदार साबित हो सकता है नया टीका! सिर्फ 75 रुपए रहेगी एक डोज की कीमत
गौरतलब है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर की 15,000 शीशियां ऐसे वक्त मध्यप्रदेश पहुंचीं, जब राज्य में इस दवा की भारी किल्लत है और इसकी कालाबाजारी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इससे पहले, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को रेमडेसिविर की शीशियों की खेप इंदौर पहुंची थी। इन खेपों को भी सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus के सभी वैरिएंट पर प्रभावी है Vaccine