कोविड-19 : तमिलनाडु में 1612, कर्नाटक में 933 और तेलंगाना में 214 नए मामले आए सामने

Webdunia
गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (23:06 IST)
चेन्नई/बेंगलुरु/हैदराबाद। तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 1,612 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,63,789 हो गई, जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,578 पर पहुंच गई। वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के 933 नए मामले, जबकि तेलंगाना में 214 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,626 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,11,061 हो गई। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,150 हो गई है।

राज्य में अब तक 4,69,93,842 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,53,327 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 183, कोयम्बटूर में 176, चेंगलपेट में 112 और इरोड में कोरोनावायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 933 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,76,000 हो गई जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,794 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 704 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,25,397 हो गई।

कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,780 है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 291 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हुई। इसके बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में 94, उडुपी में 77, मैसुरु में 76 और चिकमंगलुरु जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए।

राज्य में अब तक 4,76,19,019 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,14,529 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। वहीं तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 214 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6.65 लाख हो गई। राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,918 हो गई।
ALSO READ: CoronaVirus India Update : देश में कोविड-19 के 23,529 नए मामले, 195 में सबसे कम एक्टिव मरीज
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 64 नए मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर जिले में 16 जबकि नलगोंडा जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 208 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,57,421 हो गई।
ALSO READ: देश में कमजोर पड़ रहा Coronavirus, सितंबर के मध्य में 1 से नीचे पहुंची वायरस की R-Value
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,624 है। तेलंगाना में बृहस्पतिवार को 46,190 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक 2.63 करोड़ नमूनों की जांच की गई है। तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कहां हैं पंचेन लामा? तिब्बतियों ने मांगी भारत से मदद

राजीव गांधी ने क्यों खत्म किया था विरासत टैक्स? BJP- कांग्रेस में घमासान जारी

स्त्री धन का उपयोग कर सकता है पति, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, लेकिन

भाजपा में शामिल हुए मनीष कश्यप, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मोदी ने साधा कांग्रेस और सपा पर निशाना, कहा- OBC का हक छीन रहीं दोनों पार्टियां

छत पर रखी पानी की टंकी से आ रहा है गर्म पानी तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके

प. बंगाल के मयना में BJP कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत, परिवार ने लगाया TMC पर आरोप

राहुल गांधी का दावा, मंच पर रो सकते हैं मोदी

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

Live : ‍दमोह में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने किया मतदान, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग

अगला लेख