हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,842 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,06,091 हो गए, वहीं 6 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 761 हो गई। राज्य सरकार के सोमवार को जारी एक बुलेटिन में रविवार 23 अगस्त रात 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई।
राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 373 नए मामले सामने आए। निजामाबाद में 158, करीमनगर में 134, सूर्यापेट में 113 और रांगा रेड्डी में 109 मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.71 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की 77.97 प्रतिशत है।
इसमें कहा गया कि राज्य में कुल 22,919 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है और 82,411 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। (भाषा)