Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 11,015 नए मरीज सामने आए, 5 लाख ठीक हुए

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 11,015 नए मरीज सामने आए, 5 लाख ठीक हुए
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (21:10 IST)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हालांकि इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और डेथ रेट भी कम हो रहा है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


09:18 PM, 24th Aug
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 11,015 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 7 लाख के करीब यानी 6,93,398 हो गई है। महाराष्ट्र में 17 अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 6 लाख के पार चली गई थी और मंगलवार को महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 7 लाख के पार होने के आसार हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 212 और लोगों की मौत दर्ज की गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अबतक 22,465 लोग अपनी जान इस महामारी में गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 14,219 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या पांच लाख के पार यानी 5,02,490 तक पहुंच गई है।

09:14 PM, 24th Aug
आंध्रप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 8600 से अधिक मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा सोमवार को 3,61,712 पर पहुंच गया।

07:43 PM, 24th Aug
webdunia
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खट्टर सोमवार शाम को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।
webdunia

साथ ही उन्होंने पिछले हफ्ते अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील है और तुरंत क्वारंटीन में जाने की सलाह दी है।

06:13 PM, 24th Aug
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

03:48 PM, 24th Aug
-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता जांच में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
-राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष तथा दो अन्य विधायक जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
-गुप्ता के संक्रमित होने से 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा करेंगे।


02:49 PM, 24th Aug
-गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है कि उनकी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
 -बालासुब्रह्मण्यम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती किया गया था। 22 अगस्त को अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया था कि गायक को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

02:47 PM, 24th Aug
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,842 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,06,091 हो गए, वहीं छह और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 761 हो गई।
 -राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए कोन्वलेसेंट प्लाज्मा से उपचार को अधिकृत करने की रविवार को घोषणा की। इस कदम को वह एक बड़ी कामयाबी बता रहे हैं, उनके शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने इसे उम्मीदों भरा बताया है जबकि अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी खुशी मनाने से पहले इसपर और अध्ययन की जरूरत है।

02:21 PM, 24th Aug
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 961 हो गयी। वहीं, राज्य में कोविड-19 के 585 नये मरीज सामने आए।
 -अरुणाचल प्रदेश में 17 सुरक्षाकर्मियों समेत 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या 3,263 हो गई।
 -महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कम से कम 17 निजी अस्पतालों ने कोविड-19 मरीजों से 1.82 करोड़ रुपये अधिक वसूले हैं और इसमें से अभी 1.40 करोड़ रुपए लौटाए जाना बाकी हैं।
-प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) न्यास ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के मद्देनजर बिहार के बिहटा और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले दो अस्थायी अस्पतालों की स्थापना के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है।

11:49 AM, 24th Aug
-ओडिशा में कोरोना के 2949 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 2129 रिकवर 
-राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 81,479, इनमें 26,602 एक्टिव केसेस, 54,405 रिकवर हुए।  

11:23 AM, 24th Aug
-अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,860 हो गए हैं।
-जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार सुबह कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 51 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
-अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) की 11 टीमों में कोविड-19 के लिये ‘पॉजीटिव’ पाए गए 77 मामलों का न्यूजर्सी प्रयोगशाला में दोबारा परीक्षण करवाया गया और इन सभी के परिणाम ‘नेगेटिव’ आए।


10:06 AM, 24th Aug
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 61,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,06,348 हो गए। वहीं 836 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57,542 हो गई।
-देश में अभी 7,10,771 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 23,38,035 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 


09:21 AM, 24th Aug
-पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापत्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।
-बिहार में सामने आए 2247 नए मामले, 3082 ने दी Corona को मात, 80% के पार पहुंचा रिकवरी रेट
-बिहार के जहानाबाद जिला सदर अस्पताल परिसर में संचालित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में बनाए गए पृथक वार्ड की छत से कूदकर कोरोनावायरस संक्रमित एक व्यक्ति ने रविवार की शाम आत्महत्या कर ली।
 

09:20 AM, 24th Aug
-मध्यप्रदेश में 1263 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 53 हजार के पार
-इंदौर में फिर Corona विस्फोट, 247 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 11408

09:19 AM, 24th Aug
-उत्तरप्रदेश में रिकॉर्ड 5423 नए मामले, CM योगी ने दिए 4 जिलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश
-उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 3293 हो गई।
-महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,441 नए मामले, 258 लोगों की मौत

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई के रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत धराशायी, सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका