Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र के ठाणे में Corona के 881 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 114765

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र के ठाणे में Corona के 881 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 114765
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (16:34 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित  881 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,14,765 तक पहुंच गई।

जिला मुख्यालय में यहां एक अधिकारी ने बताया कि जिले में आज तक 3268 मरीजों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है। भिवंडी और बदलापुर में हालांकि आज लगातार दूसरे दिन किसी की मौत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है, जबकि कल्याण में अभी तक कुल 26,623 पॉजिटिव मामलों की रिपोर्ट मिली है, थाणे सिविक इलाके से 24,459 और नवी मुंबई से 23,321 मामले संक्रमित हैं।

मीरा भायंदर नगर पालिका परिषद में हालांकि कारोना संक्रमितों का आंकड़ा 11,596 तक पहुंच गया है। ठाणे से अभी तक सबसे अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जाने की रिपोर्ट सामने आई है जहां 787 मरीजों की मौत हो गई है, इसके बाद कल्याण में 556 और नवी मुंबई में अभी तक 542 मरीजों की मौत हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिला में रिकवरी दर 86.27 फीसदी और कोरोना मृत्युदर 2.85 फीसदी है। उन्होंने कहा कि पालघर में अभी तक 22,221 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 447 मरीजों की मौत हो चुकी है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लद्दाख में LAC के बाद कैलाश मानसरोवर में सामने आई चीन की चालबाजी, तैनात की मिसाइलें, बढ़ाई सैनिकों की संख्या