Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में कोविड-19 के मामले 31 लाख के पार, 57,542 की मौत

हमें फॉलो करें देश में कोविड-19 के मामले 31 लाख के पार, 57,542 की मौत
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (11:24 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 61,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गए। वहीं 23,38,035 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के मामले बढ़कर 31,06,348 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 836 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.85 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 75.27 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 7,10,771 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 22.88 प्रतिश्त है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 23 अगस्त तक देश में 3,59,02,137 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6,09,917 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 836 लोगों की मौत हुई, उनमें से अधिक 258 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद तमिलनाडु के 97, आंध्र प्रदेश के 93, कर्नाटक के 68, उत्तर प्रदेश के 59, पश्चिम बंगाल के 57, पंजाब के 50, मध्य प्रदेश के 23, दिल्ली के 16, गुजरात के 14, राजस्थान के 11 और ओडिशा के 10 लोग थे।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में नौ, असम, बिहार, छत्तीसगढ़ तथा पुडुचेरी के आठ-आठ, हरियाणा तथा तेलंगाना में छह-छह, केरल तथा उत्तराखंड में पांच-पांच, चंडीगढ़, झारखंड तथा गोवा में चार-चार, लद्दाख में दो, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, मेघालय तथा त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 57,542 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 22,253 लोगों की जान गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 6,517 , कर्नाटक में 4,683, दिल्ली में 4,300 , आंध्र प्रदेश में 3,282 , गुजरात में 2,895, उत्तर प्रदेश में 2,926, पश्चिम बंगाल में 2,794 और मध्य प्रदेश में 1,229 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 1,086, राजस्थान में 955, तेलंगाना में 761, जम्मू-कश्मीर में 617, हरियाणा में 603, बिहार में 511, ओडिशा में 409, झारखंड में 312 , असम में 242, केरल में 223 और उत्तराखंड में 200 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई।

छत्तीसगढ़ में 197, पुडुचेरी में 159, गोवा में 144, त्रिपुरा में 73, चंडीगढ़ में 37, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 33, हिमाचल प्रदेश में 29, मणिपुर में 22, लद्दाख में 23, नगालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेतृत्व को लेकर कांग्रेस में उठे सियासी बवंडर के बीच होगी CWC की बैठक