Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेतृत्व को लेकर कांग्रेस में उठे सियासी बवंडर के बीच होगी CWC की बैठक

हमें फॉलो करें नेतृत्व को लेकर कांग्रेस में उठे सियासी बवंडर के बीच होगी CWC की बैठक
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (10:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व और संगठन में बदलाव के मुद्दे पर पार्टी के 2 खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।
सीडब्ल्यूसी की बैठक से 1 दिन पहले रविवार को पार्टी में उस वक्त नया सियासी बवंडर खड़ा हो गया, जब पूर्णकालिक एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने की जानकारी सामने आई।
 
नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी 2 खेमों में बंटी नजर आ रही है। हालांकि इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि गांधी-नेहरू परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।
webdunia
कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों और सांसदों ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उनके और राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। कुछ खबरों में कहा गया कि इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं, हालांकि कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से इससे इंकार किया है।
 
गौरतलब है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में सामूहिक नेतृत्व की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिलना चाहिए, जो जमीन पर सक्रिय हो तथा कांग्रेस मुख्यालय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के मुख्यालय में भी उपलब्ध हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत, निफ्टी में भी 65 अंक की बढ़त