मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रून्ज नदी में तैरते हुए पाए गए 2 शव

Webdunia
बुधवार, 12 मई 2021 (23:54 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रून्ज नदी में 2 शव तैरते हुए पाए गए हैं। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने उनकी संक्रमण से मौत नहीं होने की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिनमें रून्ज में 6 शव मिलने की बात कही गई है।
 
पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 मई को अजयगढ़ तहसील के ग्राम नंदनपुर के ग्रामवासियों द्वारा थाना प्रभारी धरमपुर को सूचना दी गई कि ग्राम नंदनपुर के पास रून्ज नदी के कालीबराह घाट में कुछ शव पानी में तैर रहे हैं।

ALSO READ: क्या नदियों से Corona फैलने का है खतरा? जानिए क्या बोले Experts 
 
उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 2 शव नदी में तैरते हुए पाए गए जिन्हें वहां से बाहर निकाला गया। इनकी पहचान शिवराम अहिरवार (90) एवं कल्लू अहिरवार (75) के रूप में की गई। ये दोनों बीहर सरवरिया गांव के रहने वाले थे। मिश्रा ने बताया कि इन दोनों के परिजनों ने 5 एवं 8 मई को क्रमश: शवों को जल प्रवाहित कर अंतिम संस्कार किया था।
 
उन्होंने कहा कि स्थानीय परंपरा के अनुसार जब कोई व्यक्ति कुष्ठ रोग एवं कैंसर जैसी बीमारियों से मरता है तो उसके शव को नदी के जल में प्रवाहित कर दिया जाता है। ग्रामीणों एवं दोनों मृतकों के परिजन के अनुसार इन दोनों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से नहीं हुई थी। परिजनों के अनुसार शिवराम कुष्ठ रोगी था जबकि कल्लू कैंसर से पीड़ित था।

ALSO READ: बलिया-गाजीपुर में गंगा नदी में तैरते दिखे शव, कोरोना संक्रमण के डर से हड़कंप, केंद्र ने कहा- प्रोटोकॉल के मुताबिक करें अंतिम संस्कार, NMCG के निगरानी के निर्देश
 
मिश्रा ने बताया कि 11 मई को पंचनामा उपरांत दोनों शवों को परिजनों द्वारा दफना दिया गया है। उन्होंने कहा कि रून्ज नदी मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश की ओर बहती है इसलिए उत्तरप्रदेश से इन शवों के बहाए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि शिवराजजी, अभी तक उत्तरप्रदेश और बिहार में गंगा नदी में बहते शवों की तस्वीरें हम देख रहे थे और अब मध्यप्रदेश में भी पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के गांव नंदनपुर में रून्ज नदी में 6 बहते शवों की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई है। यह बेहद गंभीर मामला है।

 
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया कि हे प्रभु, ये कैसा शवराज? कल गंगाजी में तैरती सैकड़ों लाशें देखकर न तो स्वयंभू गंगापुत्र का कलेजा फट रहा और न केन नदी में तैरते शवों पर जनमत लूट सत्ता हथियाने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनाएं जाग रहीं? भगवान के लिए अब जागिए। (भाषा) (फाइल फोटो)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

बांग्लादेश में हिंसा पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह बोले- मोहम्मद यूनुस को तत्काल कदम उठाने चाहिए

पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आरोपी हिरासत में (वीडियो)

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

अगला लेख