मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रून्ज नदी में तैरते हुए पाए गए 2 शव

Webdunia
बुधवार, 12 मई 2021 (23:54 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रून्ज नदी में 2 शव तैरते हुए पाए गए हैं। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने उनकी संक्रमण से मौत नहीं होने की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिनमें रून्ज में 6 शव मिलने की बात कही गई है।
 
पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 मई को अजयगढ़ तहसील के ग्राम नंदनपुर के ग्रामवासियों द्वारा थाना प्रभारी धरमपुर को सूचना दी गई कि ग्राम नंदनपुर के पास रून्ज नदी के कालीबराह घाट में कुछ शव पानी में तैर रहे हैं।

ALSO READ: क्या नदियों से Corona फैलने का है खतरा? जानिए क्या बोले Experts 
 
उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 2 शव नदी में तैरते हुए पाए गए जिन्हें वहां से बाहर निकाला गया। इनकी पहचान शिवराम अहिरवार (90) एवं कल्लू अहिरवार (75) के रूप में की गई। ये दोनों बीहर सरवरिया गांव के रहने वाले थे। मिश्रा ने बताया कि इन दोनों के परिजनों ने 5 एवं 8 मई को क्रमश: शवों को जल प्रवाहित कर अंतिम संस्कार किया था।
 
उन्होंने कहा कि स्थानीय परंपरा के अनुसार जब कोई व्यक्ति कुष्ठ रोग एवं कैंसर जैसी बीमारियों से मरता है तो उसके शव को नदी के जल में प्रवाहित कर दिया जाता है। ग्रामीणों एवं दोनों मृतकों के परिजन के अनुसार इन दोनों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से नहीं हुई थी। परिजनों के अनुसार शिवराम कुष्ठ रोगी था जबकि कल्लू कैंसर से पीड़ित था।

ALSO READ: बलिया-गाजीपुर में गंगा नदी में तैरते दिखे शव, कोरोना संक्रमण के डर से हड़कंप, केंद्र ने कहा- प्रोटोकॉल के मुताबिक करें अंतिम संस्कार, NMCG के निगरानी के निर्देश
 
मिश्रा ने बताया कि 11 मई को पंचनामा उपरांत दोनों शवों को परिजनों द्वारा दफना दिया गया है। उन्होंने कहा कि रून्ज नदी मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश की ओर बहती है इसलिए उत्तरप्रदेश से इन शवों के बहाए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि शिवराजजी, अभी तक उत्तरप्रदेश और बिहार में गंगा नदी में बहते शवों की तस्वीरें हम देख रहे थे और अब मध्यप्रदेश में भी पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के गांव नंदनपुर में रून्ज नदी में 6 बहते शवों की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई है। यह बेहद गंभीर मामला है।

 
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया कि हे प्रभु, ये कैसा शवराज? कल गंगाजी में तैरती सैकड़ों लाशें देखकर न तो स्वयंभू गंगापुत्र का कलेजा फट रहा और न केन नदी में तैरते शवों पर जनमत लूट सत्ता हथियाने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनाएं जाग रहीं? भगवान के लिए अब जागिए। (भाषा) (फाइल फोटो)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख