कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, Covid 19 ने बढ़ाई टेंशन
ज्यादातर कोविड मामले हल्के प्रकृति के हैं और मरीजों की घर पर ही देखभाल दी जा रही है।
CoronaVirus India Update : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। शनिवार को भी कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मिले हैं। कहा जा रहा है कि विभिन्न राज्यों में दर्ज किए गए ज्यादातर कोविड मामले हल्के प्रकृति के हैं और मरीजों की घर पर ही देखभाल दी जा रही है। इस बीच कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। वे कई गंभीर बीमारियां से ग्रसित थे।
ALSO READ: Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी
स्वास्थ्य सचिव ने की समीक्षा : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) के सचिव और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), डीजीएचएस और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के महानिदेशक के साथ कोविड-19 मामलों की समीक्षा की। कोविड-19 के कुछ मामले मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों से सामने आए हैं।
आईएनएसएसीओजी के अनुसार, भारत में सबसे आम स्वरूप जेएन.1 बना हुआ है, जिसमें परीक्षण किए गए नमूनों का 53 प्रतिशत शामिल है, इसके बाद बीए.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन स्वरूप (20 प्रतिशत) का स्थान है। एनबी.1.8.1 का एक मामला और एलएफ.7 के चार मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में कोरोना के 38 मामले : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 84 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आई जिसमें उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्ग को 13 मई को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और 17 मई को उनकी मृत्यु हो गई। राज्य में कोविड-19 के 38 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अकेले 32 संक्रमित बेंगलुरु में पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने लोगों से संयमित रहने और अपनी दैनिक दिनचर्या जारी रखने की अपील की है।
ठाणे में मधुमेह पीड़ित कोरोना मरीजों की मौत : महाराष्ट्र में, ठाणे नगर निगम ने कहा कि गंभीर मधुमेह से पीड़ित कोविड-19 से पीड़ित एक मरीज की ठाणे में अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई, जबकि शहर में शनिवार को संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए।
ऋषिकेश में मिले 2 मरीज : उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद हालात पर नजर रखी जा रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किसी तरह के डर जैसी कोई स्थिति नहीं है और जो कोविड-19 के 2 मरीज मिले हैं, वे अन्य राज्यों से संक्रमित होकर आए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
नोएडा में मिली कोरोना संक्रमित महिला : उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 55 वर्षीय एक महिला को घर पर ही पृथकवास में रखा गया है। उसके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार के अनुसार, घर पर ही पृथकवास में रह रही महिला ने 14 मई को ट्रेन से यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और लोगों से आग्रह करते हैं कि वे घबराएं नहीं तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें जिसमें मास्क पहनना और हाथों को नियमित रूप से साफ करना शामिल है।
edited by : Nrapendra Gupta