Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बरेली सेंट्रल जेल में 21 कैदी निकले कोरोना संक्रमित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें बरेली सेंट्रल जेल में 21 कैदी निकले कोरोना संक्रमित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
, सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (18:51 IST)
बरेली (उप्र)। बरेली में रविवार को कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 21 बरेली सेंट्रल जेल के कैदी हैं। सोमवार को अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉक्‍टर अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को जिले में कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 21 बरेली केंद्रीय कारागार के बंदी हैं।
ALSO READ: 4 राज्यों में शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन, ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत, देश की बड़ी खबरें
डीआईजी जेल आनंद पांडे ने बताया कि हर रविवार को रूटीन जांच कराई जा रही है और इस बार 21 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्‍होंने बताया कि संक्रमित के लिए जेल में ही अलग बैरक बनाई गई है और वहीं उनका उपचार किया जा रहा है। सोमवार को केंद्रीय कारागार में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि जेल में कोरोनावायरस किस कैदी के साथ आया है?
 
रविवार देर रात अपर मुख्य सचिव व जिले के नोडल अफसर प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने बरेली पहुंचने के फौरन बाद कलेक्टोरेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का जायजा लिया और कोविड-19 टीके की तैयारियों और टीके को रखने के इंतजाम की जानकारी ली। उन्‍होंने आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Flashback 2020: इस साल की 15 घटनाएं जो हमेशा याद रहेंगी