Corona India Update: संक्रमण के 2430 नए मामले, 26618 मरीज उपचाराधीन, 17 की मौत

Webdunia
शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (12:54 IST)
नई दिल्ली। देश में 1 दिन में कोविड-19 के 2,430 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,26,427 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,618 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,874 हो गई है।
 
इन 17 मामलों में वे 9 लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है।
 
मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 35 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 1.01 फीसदी दर्ज की गई। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,70,935 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 219.27 करोड़ खुराकें दी गई है।

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को मामलों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई थी। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामलों की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से जिन 8 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 4 की मौत महाराष्ट्र में तथा 1-1 मरीज की मौत हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

New Income Tax Bill : क्‍या TDS रिफंड दावों और ट्रस्ट के Taxation में होगा बदलाव, संसदीय समिति ने दिया यह सुझाव

Sawan 2025 : 75 कैन में 75 लीटर गंगाजल, अनोखे शिवभक्त की अनोखी कांवड़ यात्रा क्यों चर्चाओं में, PM मोदी से क्या कनेक्शन

Meta और Google को ED ने भेजा समन, नहीं पेश हुए अधिकारी, जानिए क्‍या है मामला

FBI ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को किया गिरफ्तार? वीडियो में मुस्कुराए डोनाल्ड ट्रंप, पढ़िए क्या है पूरा मामला

ED कर रहा है सारी हदें पार, वकीलों को तलब करने पर सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को लगाई फटकार, कहा- बननी चाहिए गाइडलाइन

अगला लेख