Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में सामने आए 2791 नए Corona केस, 16 मौतें हुईं

हमें फॉलो करें केरल में सामने आए 2791 नए Corona केस, 16 मौतें हुईं
, शनिवार, 6 मार्च 2021 (22:39 IST)
तिरुवनतंपुरम। केरल में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 2791 नए मामले आए और 16 मरीजों की मौत हुईं। अब राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,75,576 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,287 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि इस दौरान 3,517 मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक 10,27,826 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि शनिवार को 61,764 नमूनों का परीक्षण किया गया और राज्य में अब तक 1,18,40,927 नमूनों की जांच की गई है।राज्य में संक्रमण दर 4.52 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को जो नए मरीज सामने आए उनमें 72 बाहर से राज्य में पहुंचे, जबकि 2,535 अन्य संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए तथा 169 लोगों के बारे में यह पता नहीं चल पाया कि वे कैसे बीमार पड़े। राज्य में फिलहाल 42,819 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोर्ट के आदेश से 2 साल बाद महंत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज