rashifal-2026

मध्यप्रदेश में Corona के 33 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 565 हुई, 43 की मौत

Webdunia
रविवार, 12 अप्रैल 2020 (23:10 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर एवं भोपाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 565 तक पहुंच गई है। इनमें से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कुल 565 मामलों में सबसे अधिक संख्या राज्य की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में है, जहां सर्वाधिक 311 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटों में इंदौर में 30 नए मामले सामने आए हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोविड-19 के लिए पिछले 24 घंटों में तीन नए मामले पॉजिटिव आए हैं। इसी के साथ भोपाल में इस महामारी की चपेट में आए मरीजों की संख्या बढ़कर अब 134 हो गई है। इंदौर एवं भोपाल के अलावा पिछले 24 घंटे में प्रदेश के किसी हिस्से से नया कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर एवं भोपाल में मिले कोरोना वायरस संक्रमितों के अलावा उज्जैन में 16, मुरैना, खरगोन एवं बड़वानी में 14-14, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 10, जबलपुर में 9, ग्वालियर एवं खंडवा में 6-6, देवास में 4, छिंदवाड़ा, श्योपुर एवं शिवपुरी में 2-2 और 1-1 मामला बैतूल, रायसेन, धार, सागर, शाजापुर, मंदसौर एवं रतलाम में समाने आया है। कोरोना संक्रमित एक मरीज दूसरे राज्य का है।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 43 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। इनमें से इंदौर में 32, उज्जैन में 5, खरगोन एवं भोपाल में 2-2 और देवास एवं छिंदवाड़ा में 1-1 मौत शामिल हैं। मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।
 
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से 41 मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 43 मरीजों के मरने एवं 41 मरीजों के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में कुल 481 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 467 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि 14 मरीजों की स्थिति गंभीर है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं 19 वर्ष के देवव्रत महेश रेखे जिनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की प्रशंसा

इंदौर आरटीओ में पत्रकारों पर हमले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 अब भी फरार, पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल

यह SIR नहीं है यह CAA हो रहा है, दिग्विजय सिंह का सरकार पर निशाना

क्‍या है संचार साथी ऐप, कैसे करेगा काम और क्‍या विशेषताएं?

मध्यप्रदेश में SIR में क्या कट जाएंगे 50 लाख वोटर्स के नाम?

अगला लेख