Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में कोरोनावायरस के 37,724 नए मामले, 648 की मौत

हमें फॉलो करें भारत में कोरोनावायरस के 37,724 नए मामले, 648 की मौत
, बुधवार, 22 जुलाई 2020 (11:39 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई, वहीं उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 1 दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए। मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है और अभी तक 7,53,049 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। उसने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है, वहीं कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में लगातार 7वें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
webdunia
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्रप्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तरप्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्यप्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान में 9-9, तेलंगाना में 7, ओडिशा में 6, छत्तीसगढ़ में 4, गोवा में 3, झारखंड में 2, केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : पिछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में 246 लोगों की मौत