कॉर्डेलिया पोत के संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को क्वारंटाइन में भेजा

Webdunia
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (17:53 IST)
मुंबई। गोवा से मुंबई तट पर पहुंचे कॉर्डेलिया पोत पर सवार, कोरोनावायरस से संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को अभी तक क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए अन्य 19 यात्री अब भी पोत पर हैं। बीएमसी ने मंगलवार रात पोत पर सवार 1,827 लोगों की जांच की थी और उनकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।

ALSO READ: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, रोज सामने आ सकते हैं 10 हजार नए मामले
 
यह पोत मंगलवार की शाम मुंबई तट पर पहुंचा था। इससे केवल उन्हीं लोगों को उतरने की अनुमति दी गई जिनके जांच में संक्रमित न होने की पुष्टि हुई थी। आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित न पाए जाने वाले यात्रियों को भी 7 दिन तक घर पर क्वारंटाइन में रहना होगा।
 
'शिपिंग एजेंसी' के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि कॉर्डेलिया पोत पर सवार 2 हजार से अधिक यात्रियों में से 66 कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कुछ संक्रमित लोगों ने वहां एक चिकित्सा सुविधा में भर्ती होने से इंकार कर दिया था जिसके बाद सोमवार रात उन्हें सभी यात्रियों के साथ गोवा से वापस मुंबई लाया गया था। संक्रमित 66 लोगों में 6 चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं।
 
पोत ने मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड पियर स्थित यात्री टर्मिनल पर लंगर डाला। इस दौरान मौके पर बीएमसी का एक दल तथा पुलिस कर्मी मौजूद थे। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को अभी तक क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है। संक्रमित पाए गए अन्य 19 यात्री अब भी पोत पर हैं। पोत पर सवार 1,827 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।
 
उन्होंने बताया कि 41 संक्रमित यात्रियों में से एक को मध्य मुंबई के भायखला में नागरिक निकाय के एक 'जंबो कोविड-19' केंद्र में भेजा गया और 1 अन्य व्यक्ति को यहां के सरकारी जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया जबकि 39 अन्य विभिन्न होटल में क्वारंटाइन में है। बीएमसी ने संक्रमितों को क्वारंटाइन केंद्र पहुंचाने के लिए 5 एम्बुलेंस की व्यवस्था की है, जिनमें से प्रत्येक में 17-17 सीट हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्रूज़ टर्मिनल के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख