कॉर्डेलिया पोत के संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को क्वारंटाइन में भेजा

Webdunia
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (17:53 IST)
मुंबई। गोवा से मुंबई तट पर पहुंचे कॉर्डेलिया पोत पर सवार, कोरोनावायरस से संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को अभी तक क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए अन्य 19 यात्री अब भी पोत पर हैं। बीएमसी ने मंगलवार रात पोत पर सवार 1,827 लोगों की जांच की थी और उनकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।

ALSO READ: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, रोज सामने आ सकते हैं 10 हजार नए मामले
 
यह पोत मंगलवार की शाम मुंबई तट पर पहुंचा था। इससे केवल उन्हीं लोगों को उतरने की अनुमति दी गई जिनके जांच में संक्रमित न होने की पुष्टि हुई थी। आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित न पाए जाने वाले यात्रियों को भी 7 दिन तक घर पर क्वारंटाइन में रहना होगा।
 
'शिपिंग एजेंसी' के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि कॉर्डेलिया पोत पर सवार 2 हजार से अधिक यात्रियों में से 66 कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कुछ संक्रमित लोगों ने वहां एक चिकित्सा सुविधा में भर्ती होने से इंकार कर दिया था जिसके बाद सोमवार रात उन्हें सभी यात्रियों के साथ गोवा से वापस मुंबई लाया गया था। संक्रमित 66 लोगों में 6 चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं।
 
पोत ने मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड पियर स्थित यात्री टर्मिनल पर लंगर डाला। इस दौरान मौके पर बीएमसी का एक दल तथा पुलिस कर्मी मौजूद थे। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को अभी तक क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है। संक्रमित पाए गए अन्य 19 यात्री अब भी पोत पर हैं। पोत पर सवार 1,827 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।
 
उन्होंने बताया कि 41 संक्रमित यात्रियों में से एक को मध्य मुंबई के भायखला में नागरिक निकाय के एक 'जंबो कोविड-19' केंद्र में भेजा गया और 1 अन्य व्यक्ति को यहां के सरकारी जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया जबकि 39 अन्य विभिन्न होटल में क्वारंटाइन में है। बीएमसी ने संक्रमितों को क्वारंटाइन केंद्र पहुंचाने के लिए 5 एम्बुलेंस की व्यवस्था की है, जिनमें से प्रत्येक में 17-17 सीट हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्रूज़ टर्मिनल के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख