इंदौर। लगता है कि इंदौर (Indore news) में अचानक कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की बाढ़-सी आ गई है क्योंकि सितम्बर माहर में जहां औसतन 300 से ज्यादा मरीजों का आंकड़ा आ रहा था वह अक्टूबर में अब 400 से अधिक का हो गया है। गुरुवार को 441 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है। 6 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 621 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में उक्त जानकारी देर रात दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार शहर में गुरुवार को 3112 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2649 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 441 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हजार 199 पर पहुंच गई है।
डॉ. जड़िया के अनुसार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को 2067 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 3 लाख 27 हजार 499 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 70638 है।
गुरुवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 204 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 23428 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4150 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।