Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में Corona के 4700 नए मामले, आंध्र में मिले 159 नए मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें केरल में Corona के 4700 नए मामले, आंध्र में मिले 159 नए मरीज
, गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (22:00 IST)
तिरुवनंतपुरम/ अमरावती/ लेह। केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 4,700 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,40,090 हो गई है, वहीं संक्रमण से 320 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 40,855 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्ही कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था।

 
विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,128 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,66,034 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 44,376 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 850 नए मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 794 जबकि कोझीकोड में कोरोनावायरस संक्रमण के 612 नए मामले दर्ज किए गए।

 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 59,702 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,55,639 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें से 4,802 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने क्वारंटाइन में भर्ती हैं, वहीं आंध्रप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,252 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

 
बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से 1 और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,444 हो गई। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 169 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,56,670 हो गई है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,138 हो गई है।

 
बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में विशाखापट्टनम में सर्वाधिक 28 नए मामले सामने आए जबकि चित्तूर में 23, पश्चिम गोदावरी में 21, गुंटूर और एसपीएस नेल्लोर में 18-18, कृष्णा में 15, अनंतपुरमू में 13 जबकि पूर्वी गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए। कृष्णा जिले में कोविड-19 के 1 मरीज की मौत हुई। इस बीच लद्दाख में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,601 हो गई जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 214 पर है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 214 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें लेह में 156 और कारगिल के 58 मरीज शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार संक्रमण के सभी 23 नए मामले लेह में सामने आए। अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में 14 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,102 हो गई। अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 285 हो गई है जिनमें से 259 मरीज लेह में और 26 मरीज कारगिल में हैं। लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान 1,198 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह निलंबित, अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू