Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या हैं Corona के Omicron वैरिएंट के लक्षण और बचाव के उपाय

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे अपने सहपाठी डॉक्टरों से बातचीत के आधार पर कहा था कि कोरोना का यह वैरिएंट डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है।

हमें फॉलो करें क्या हैं Corona के Omicron वैरिएंट के लक्षण और बचाव के उपाय
, गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (18:25 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट  B.1.1.1.529 को डब्ल्यूएचओ ने Omicron नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि अन्य वैरिएंट की तुलना में यह ज्यादा संक्रामक है अर्थात ज्यादा तेजी से फैलता है। 
 
हालांकि इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह ज्यादा घातक नहीं है। इस वैरिएंट के संक्रमण के बाद बुखार, सूखी खांसी, गले में खराश, थकान, मांसपेशियों में दर्द आदि लक्षण दिखाई देते हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस बारे में कोई ऐसी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है, जो यह बताती हो कि ओमिक्रोन से जुड़े लक्षण अन्य स्वरूपों की तुलना में अलग हैं।
 
डेल्टा जितना खतरनाक नहीं : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे अपने सहपाठी डॉक्टरों से बातचीत के आधार पर कहा था कि कोरोना का यह वैरिएंट डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है। गौरतलब है कि डॉ. सुधाकर स्वयं डॉक्टर हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट के संक्रमण के बाद लोगों को बेचैनी और उल्टी की दिक्कतें होती हैं। कभी-कभी नाड़ी की गति भी बढ़ जाती है। स्वाद और गंध का अनुभव बना रहता है। हालांकि इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है। कोरोना के अन्य वैरिएंट में व्यक्ति को स्वाद और गंध का अनुभव नहीं होता था। 
 
बचने के उपाय : डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना के इस खतरे से बचे रहने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि फिलहाल मास्क ही कोरोना के इस खतरे से हमें सुरक्षित रख सकता है। सभी लोगों को कोविड से बचाव के उपायों को लगातार प्रयोग में लाते रहना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शक्ति पंप्स ईवी मोटर्स, चार्जर्स, कंट्रोलर्स और ड्राइव्स के निर्माण में कदम रखने को तैयार, चेयरमैन पाटीदार ने दी जानकारी