Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में Covid-19 के 5 नए मामले आए सामने आए, कुल संक्रमित 154

हमें फॉलो करें ओडिशा में Covid-19 के 5 नए मामले आए सामने आए, कुल संक्रमित 154
, शनिवार, 2 मई 2020 (12:22 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के जाजपुर जिले में 2 महिलाओं समेत 5 लोग कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 154 हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नए मरीज हाल में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लौटे थे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ये सभी पृथक केंद्र में थे और उनमें लक्षण नहीं थे।
ALSO READ: लॉकडाउन की वजह से चेन्नई में फंसे थे ओडिशा के 25 मछुआरे, इस तरह पहुंचे घर
उन्होंने कहा कि इन नए मरीजों के साथ जाजपुर जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या 45 हो गई है, जो एक 'नए हॉटस्पॉट' के तौर पर उभरा है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने और आगे की कार्रवाई की जा रही है। राज्य में 55 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और संक्रमित लोगों की कुल संख्या फिलहाल 98 है।
 
ओडिशा में इस बीमारी से 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में शुक्रवार तक कुल 36,593 नमूनों की जांच की गई है।

इन कुल मामलों में से सबसे ज्यादा 47 मामले खुर्दा जिले के भुवनेश्वर से हैं। इसके बाद जाजपुर से 45, बालासोर से 20, भद्रक से 19, सुंदरगढ़ से 10, केंद्रपाड़ा, बोलंगीर और कालाहांडी जिले से 2-2 जबकि कोरापुट, झारसुगुड़ा, देवगढ़, कियोंझर, कटक, ढेंकनाल और पुरी से 1-1 मामला सामने आया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, रेमडेसिविर से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, FDA ने दी मंजूरी